विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2015

यूपीएससी की सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 18 दिसंबर से

यूपीएससी की सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 18 दिसंबर से
नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा मुख्य परीक्षा इस साल दिसंबर में आयोजित होगी। इस साल सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 18 दिसंबर से 23 दिसंबर के बीच होगी और 20 दिसंबर को कोई भी परीक्षा नहीं है। यह परीक्षा इन दिनों में दो पालियों में आयोजित की जाएगी।

केंद्रीय लोक सेवा आयोग की तीन चरणों में होने वाली इस परीक्षा के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा और भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों का चयन किया जाता है। मुख्य परीक्षा से पहले प्रारंभिक परीक्षा होती हैं और मुख्य परीक्षा के बाद साक्षात्कार होता है। इसके बाद अधिकारियों का चयन होता है।

इस साल प्रारंभिक परीक्षा में 15,008 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं जिसका परिणाम 12 अक्तूबर को रिलीज हुआ था। यूपीएससी की परीक्षा के लिए 9,45,908 प्रतिभागियों ने आवेदन किया जिनमें से करीब 4.63 लाख प्रतिभागी 23 अगस्त को संपन्न परीक्षा में बैठे। यह संख्या कुल आवेदकों की 49 फीसदी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूपीएससी, सिविल सर्विसेस, UPSC, Civil Services, UPSC Exam Dates, UPSC Main Exam 2015, भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा