विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2016

उत्तराखंड मामले को लेकर कांग्रेस ने बनाई रणनीति, बीजेपी को घेरने की तैयारी

उत्तराखंड मामले को लेकर कांग्रेस ने बनाई रणनीति, बीजेपी को घेरने की तैयारी
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: संसद के दोनों सदनों में आज भी हंगामा दिखाई दे रहा है। जहां विपक्ष उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश में है, वहीं बीजेपी ने भी चॉपर घोटाले में कांग्रेस को घेरने की पूरी तैयारी कर रखी है।

बीजेपी सोनिया गांधी का नाम सामने लाने की तैयारी में
अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर डील मामले में इटली की अदालत के फैसले में कुछ बड़े कांग्रेसी नेताओं का नाम आने के बाद सत्ता पक्ष को विपक्ष पर हमले का मौका मिल गया है। बीजेपी इस मामले में सोनिया गांधी का नाम उछालने की तैयारी में है।

इटली की अदालत का आदेश
इटली की अदालत के मुताबिक, सिग्नोरा गांधी ही इस डील की अहम किरदार थीं। बीजेपी सिग्नोरा गांधी को सोनिया गांधी से जोड़कर देख रही है। राज्यसभा में बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने प्रश्नकाल स्थगित कर इस पर चर्चा का नोटिस दिया है। वहीं लोकसभा में मीनाक्षी लेखी ने चर्चा के लिए नोटिस दिया है। साथ ही बीजेपी इशरत जहां के मुद्दे पर भी कांग्रेस को घेरने की तैयारी में है।

इस सत्र में सरकार को निपटाने हैं कई काम
बजट सत्र का दूसरा हिस्सा 15 दिनों का है। इन पंद्रह दिनों में सरकार को जीएसटी समेद कई बिलों को पास करवाना है और इस काम में उन्हें विपक्ष की मदद चाहिए। खासतौर पर राज्यसभा में जहां सरकार अल्पमत में है। जीएसटी बिल को लोकसभा में पास कर दिया गया लेकिन राज्यसभा में विपक्ष ने बिल को अटका दिया है जिस वजह से सरकार अभी तक के सबसे बड़े कर सुधार कार्यक्रम को लागू नहीं कर पा रही है। 23 फरवरी को शुरू हुआ बजट सत्र 13 मई को खत्म होगा। इस बीच 16 मार्च को सदन ने एक महीने से ज्यादा का ब्रेक लिया था और अब बचे हुए दिनों में सरकार को कई अधूरे काम निपटाने हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संसद, बजट सत्र, बीजेपी, अगस्ता वेस्टलैंड, कांग्रेस, Parliament, BJP, Congress, Budget Session