विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2011

यूपीए सरकार में शामिल डीएमके के मंत्री दे सकते हैं इस्तीफा

नई दिल्ली / चेन्नई: यूपीए सरकार में शामिल डीएमके के मंत्री इस्तीफा दे सकते हैं। गुरुवार को डीएमके की एक बैठक होने वाली है, जिसमें इस बारे में फैसला लिया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक डीएमके के मंत्री सरकार से अलग होंगे, लेकिन पार्टी सरकार को बाहर से समर्थन देती रहेगी। पार्टी केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए ऐसा कदम उठा सकती है। पिछले कुछ दिनों में डीएमके के दो बड़े नेताओं के खिलाफ कार्रवाई हुई है। पूर्व टेलीकाम मंत्री ए राजा और पार्टी प्रमुख करुणानिधि की बेटी कनिमोई दोनों तिहाड़ जेल में बंद हैं। दोनों का नाम 2 जी घोटाले में आया है। इनके अलावा पार्टी के एक और मंत्री दयानिधि मारन से भी 2 जी घोटाले के मामले में पूछताछ हो सकती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डीएमके, यूपीए सरकार, मंत्री, इस्तीफा, करुणानिधि