विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2013

यूपी : एसएसपी ने छुए सपा नेता रामगोपाल यादव के पैर

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के महासचिव और राज्यसभा के सांसद रामगोपाल यादव के एटा में हो रहे एक कार्यक्रम में कुछ ऐसा दिखा जो चौंकाने वाला था। ड्यूटी पर तैनात एसएसपी अजय मोहन शर्मा कार्यक्रम में नेताजी के पैर छूते नजर आए।

दरअसल, रामगोपाल यादव इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे और सपा नेताओं में उनके पैर छूने की होड़ मची हुई थी। लगे हाथों एसएसपी साहब ने भी रामगोपाल यादव के पैर छू लिए हांलाकि एसएसपी अजय मोहन शर्मा से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह पैर छूने के लिए नहीं बल्कि सुरक्षा कारणों से नीचे झुके थे।

इससे पहले मायावती भी इस मामले को लेकर सुर्खियों में रह चुकी है। अपने मुख्यमंत्री काल के दौरान जब वह औरैया पहुंची और हेलीकॉप्टर से नीचे उतरीं तो उनकी विशेष सुरक्षा में लगे अधिकारी ने तुरंत अपनी जेब से रूमाल निकाला और मैडम माया के श्रीचरणों की सफाई करने लगा। वहां एकत्रित हजारों की भीड़ ने इस दृश्य को नंगी आंखों से देखा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
अपराध को बढ़ावा दिया जा रहा है.., फ्लाइट में बम की धमकी की घटनाओं के बाद केंद्र ने सोशल साइट X को फटकारा
यूपी : एसएसपी ने छुए सपा नेता रामगोपाल यादव के पैर
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Next Article
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com