उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी (BJP) को उस समय शर्मिंदगी झेलनी पड़ी, जब बलिया जिले में एक चुनावी रैली के दौरान पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग करते वक्त तेज हवा के झोकों से स्कूल की दीवार गिर गई. इस घटना की वजह से जहां सोशल मीडिया पर कई मीम्स आ गए तो वहीं समाजवादी पार्टी को हमला बोलने का मौका मिल गया.
दरअसल, जेपी नड्डा बलिया जिले की फेफना विधानसभा इलाके में मंगलवार को योगी सरकार में मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार उपेंद्र तिवारी के पक्ष में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने आए थे. तय कार्यक्रम के मुताबिक उनका हेलीकॉप्टर एक इंटरमीडिएट कॉलेज के मैदान में उतरना था और जब हेलीकॉप्टर वहां लैंड करने लगा, तब चॉपर की तेज हवा से कॉलेज की चारदीवारी ढह गई. हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
'सपा के साथ मतभेद, लेकिन BJP तो भयावह है', सलमान खुर्शीद ने दिए चुनाव बाद गठजोड़ के संकेत
अब इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके साथ ही लोग सोशल मीडिया पर राज्य में शैक्षिक बुनियादी ढांचे की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं. बीजेपी मतदाताओं को लुभाने के लिए अपने विकास कार्यों का बखान करती रही है, लेकिन हेलीकॉप्टर लैंडिंग के कारण कॉलेज की चारदीवारी ढहने से बीजेपी के उन दावों की प्रामाणिकता पर सवाल खड़े हो गए हैं.
अयोध्या रेलवे स्टेशन पर भी होगी 'राम मंदिर की झलक', मंदिर के तर्ज पर हो रहा है नवनिर्माण
वायरल वीडियो में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के वक्त हवा के अचानक झोंके के कारण रैली में अपने नेता को सुनने आए लोगों को अपनी पीठ फेरते हुए और अपने चेहरे को ढँकते हुए और पीछे हटते हुए भी देखा जा सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं