विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2022

''वोट डालने का प्रयास करूंगा'' : आलोचना से घिरे RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने लिया यूटर्न

चहुंओर आलोचना के बाद अब जयंत चौधरी ने यूटर्न लेते हुए कहा है कि वे मथुरा में वोट डालने का प्रयास करेंगे.

''वोट डालने का प्रयास करूंगा'' : आलोचना से घिरे RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने लिया यूटर्न
हुए जयंत चौधरी ने अब कहा है कि वे मथुरा में वोट डालने का प्रयास करेंगे.

UP Polls 2022: उत्‍तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के अंतर्गत आज हो रहे मतदान के बीच राष्‍ट्रीय लोकदल प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) को तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा है. जयंत चौधरी ने कहा था कि अपनी चुनावी रैलियों के कारण वे वोटिंग छोड़ सकते हैं. हालांकि चहुंओर आलोचना के बाद अब जयंत ने यूटर्न लेते हुए कहा है कि वे मथुरा में वोट डालने का प्रयास करेंगे. न्‍यूज एजेंसी ANI से जयंत ने कहा, 'मैं मथुरा का वोटर हूं. फिलहाल हम बिजनौर में हैं और यहां पहले और दूसरे चरण की वोटिंग में केवल दो दिन हैं. मेरी पत्‍नी ने सुबह वोट डाला है. वोटिंग छह बजे तक होनी है, यहां प्रचार खत्‍म करने के बाद मैं वोट डालने का पूरा प्रयास करूंगा. ' जयंत अपने गठबंधन सहयोगी अखिलेश यादव के साथ बिजनौर में प्रचार कर रहे हैं. जयंत की पत्‍नी चारु चौधरी को मथुरा में वेाट डालते हुए देखा जा सकता है. आरएलडी प्रमुख ने यह फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, 'चारु ने मथुरा में मतदान किया. '

'मंत्री पुत्र अब खुलेआम घूमेगा', प्रियंका गांधी ने किसानों को कुचलने के आरोपी को जमानत पर उठाए सवाल

भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रमुख जेपी नड्डा भी वोटिंग के मसले पर जयंत चौधरी पर निशाना साधा है. नड्डा ने जयंत चौधरी के वोट नहीं डालने संबंधी बयान का जिक्र करते हुए इसे वंशवादी अहंकार बताया है. उन्‍होंने एक चुनावी सभा के दौरान कहा, 'आज एक नेता (रालोद प्रमुख जयंत चौधरी) ने वोट नहीं डाला. यह उनके वंशवादी अहंकार को दर्शाता है. ऐसे लोगों को जवाब लोकतंत्र की ताकत देती है.' बीजेपी की एक अन्‍य दिग्‍गज नेता उमा भारती ने भी वोट नहीं डालने के जयंत के फैसले पर सवाल उठाया.

नीतिगत घोषणा करते हुए RBI गर्वनर ने महान लता मंगेशकर के एक सदाबहार सांग का किया खास जिक्र

यूपी में आज पहले चरण के अंतर्गत 58 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. पहले चरण में शामली की तीन, मुजफ्फरनगर की छह, बागपत की तीन, गाजियाबाद की पांच, हापुड़ की तीन, गौतम बुद्ध नगर की तीन, बुलंद शहर, मेरठ और अलीगढ़ की सात-सात, मथुरा की पांच और आगरा की नौ सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस सीटों पर किसान अहम मुद्दा हैं.यूपी चुनावों में वैसे तो बीजेपी, सपा, बसपा, कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी ने भी प्रत्‍याशी उतारे हैं लेकिन मुख्‍य मुकाबला बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच ही माना जा रहा है.

सवाल इंडिया का : यूपी चुनाव में किसके वादे पर करेगी जनता यकीन?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com