विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2021

लखीमपुर खीरी के घटनास्थल पर लाया गया 'मंत्री पुत्र', पुलिस ने रिक्रिएट करवाए किसानों को कुचलने का 'क्राइम सीन'

पुलिस मौक़ा-ए वारदात पर आशीष मिश्रा, उसके दोस्त और पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश दास के भतीजे अंकित दास, अंकित दास के गनर लतीफ उर्फ काले और एक कर्मचारी शेखर भारती को भी मौके पर लेकर आई थी.  अंकित दास थार के पीछे चल रही फॉर्च्यूनर में सवार था. अंकित को पुलिस ने पूछताछ के लिए आज तीन दिन के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया है.

लखीमपुर खीरी कांड में चार किसानों समेत कुल आठ लोगों की मौत हो गई थी.

लखीमपुर खीरी:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)  के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में प्रदर्शनकारी किसानों को कुचलने के मामले की जांच कर रही एसआईटी आज (गुरुवार, 14 अक्टूबर) केस के मुख्य आरोपी मंत्री पुत्र आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) को घटनास्थल पर लेकर आई और 03 अक्टूबर की क्राइम सीन को फिर से रिक्रिएट करवाया. किसानों को कुचलने के लिए पुलिस ने उनकी जगह पुतलों का इस्तेमाल किया. 

पुलिस मौक़ा-ए वारदात पर आशीष मिश्रा, उसके दोस्त और पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश दास के भतीजे अंकित दास, अंकित दास के गनर लतीफ उर्फ काले और एक कर्मचारी शेखर भारती को भी मौके पर लेकर आई थी.  अंकित दास थार के पीछे चल रही फॉर्च्यूनर में सवार था. अंकित को पुलिस ने पूछताछ के लिए आज तीन दिन के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया है.

3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के नाम रजिस्टर्ड महिंद्रा थार से कुचल जाने से चार किसानों की मौत हो गयी थी. अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्रा पर किसानों की हत्या करने का मुकदमा दर्ज हुआ है.

'नेतागिरी का मतलब किसी को फॉर्च्यूनर से कुचलना नहीं' : लखीमपुर कांड के बाद UP BJP चीफ की नसीहत

मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के सात दिन बाद आशीष मिश्रा को पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया गया था. कल स्थानीय अदालत ने आशीष मिश्रा को जमानत देने से इनकार कर दिया था. मिश्रा की गिरफ्तारी 12 घंटे की पुलिस पूछताछ के बाद हुई थी. पुलिस पूछताछ में आशीष मिश्रा यह नहीं बता पाया कि घटना के दिन यानी 3 अक्टूबर को दोपहर में तीन बजे के करीब कहां था.

'छोड़ दें किसानों का दमन': 'बड़े दिलवाले नेता' वाजपेयी का वीडियो साझा कर वरुण गांधी ने BJP सरकार पर साधा निशाना

बता दें कि 3 अक्टूबर को किसान राज्य के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का विरोध करने के लिए हाथों में काले झंडे लेकर सड़क पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, तभी पीछे से थार महिंद्रा कार ने किसानों को रौंद दिया, जिसमें चार किसानों की मौत हो गई. इसके बाद भड़की हिंसा में चार अन्य लोगों की भी मौत हो गई. घटना से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए जिसमें मंत्री पुत्र पर आरोप लगाए गए थे लेकिन केंद्रीय मंत्री ने कहा कि घटना में गाड़ी उनकी थी लेकिन उनका बेटा मौका -ए-वारदात मौजूद नहीं था.

वीडियो: लखीमपुर खीरी कांड के आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत अर्जी खारिज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com