विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2011

यूपी के मथुरा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि राधे श्याम कॉलोनी में काफी अरसे से सेक्स का कारोबार चल रहा था। पुलिस बार−बार शिकायत को अनसुनी कर रही थी। आज़िज आकर लोगों ने खुद मकान पर धावा बोला और कई कॉल गर्ल्स को पकड़ा। स्थानीय लोगों ने लड़कियों की पिटाई भी की।  हंगामे के बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो नाराज लोगों ने पुलिस पर पथराव किया। कुछ पुलिसकर्मियों को बंधक तक बना लिया गया। यही नहीं पुलिस की तीन मोटरसाइकिलों में आग लगा दी गई। कई घंटों तक पुलिस और लोगों के बीच झड़पें होती रहीं। काफी मशक्कत के बाद पुलिस 6 कॉल गर्ल्स को भीड़ के चंगुल से छुड़ाने में कामयाब रही और अपने साथ थाने ले गई। 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूपी, मथुरा, सेक्स रैकेट, भंडाफोड़
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com