
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के धामपुर थाना में पुलिस ने एक युवक को धर्मांतरण विरोधी कानून के तहत गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि आरोपी साकिब ने एक लड़की का अपहरण कर जबरन उसका धर्म परिवर्तन करवाया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने कुमार के हवाले से लिखा है, 'धामपुर से एक लड़की कुछ दिनों से लापता थी. हालांकि, पुलिस को लड़की और आरोपी दोनों मिल गए थे. पूछताछ के बाद युवक को लड़की का अपहरण करने और उसका जबरन धर्म बदलवाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.
मध्य प्रदेश में भी 'लव जिहाद' पर यूपी की तरह सख्त कानून, 10 साल सजा का प्रावधान होगा
साकिब ने अपनी असली पहचान छुपाई और लड़की को खुद को सोनू बताया था. उसने लड़की का अपहरण किया और जबरन उसके धर्म परिवर्तन की कोशिश की. आरोपी के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है. बता दें, नवंबर महीने में यूपी में धर्म परिवर्तन को लेकर एक नया कानून बनाया गया है. इस नए कानून के तहत दोषी को एक से पांच साल तक की जेल और 15000 रुपये तक का जुर्माना हो सकता है.
उत्तर प्रदेश में 'लव जिहाद' का कानून लागू, राज्यपाल ने अध्यादेश को मंजूरी दी
Video: यूपी में धर्म परिवर्तन के लिए दबाव का केस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं