यूपी के गाजियाबाद में रहने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भले ही किसी भी तरह की सुरक्षा लेने से इनकार करते रहे हों, लेकिन इसके बादजूद यूपी सरकार ने उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया है।
गाजियाबाद के एसएसपी के मुताबिक, जब तक केजरीवाल गाजियाबाद की सीमा में रहेंगे उन्हें ये सुरक्षा दी जाएगी। जेड श्रेणी की सुरक्षा के दौरान 30 हथियारबंद पुलिसकर्मी केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। इसके अलावा यूपी पुलिस की दो एस्कॉर्ट जीप भी केजरीवाल की गाड़ी के साथ दिल्ली की सीमा तक तैनात रहेंगी।
केजरीवाल का यह सुरक्षा घेरा सोमवार से काम करना शुरू कर देगा। केजरीवाल फिलहाल कौशांबी के गिरनार अपार्टमेंट में रह रहे हैं।
इससे पहले केजरीवाल ने किसी भी तरह की सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया था, लेकिन बावजूद इसके यूपी सरकार ने उन्हें सुरक्षा देने का फैसला किया है। गाजियाबाद में आम आदमी पार्टी के दफ्तर में हुए हमले के बाद केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं