विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2014

उप्र : महिला पत्रकार के साथ सामूहिक दुष्कर्म

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में विंध्याचल मंदिर के कवरेज के लिए आई एक महिला पत्रकार को कथित रूप से तीन लोगों ने अगवा कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

उत्तराखंड के केसरी न्यूज में कार्यरत महिला पत्रकार मिर्जापुर स्थित विंध्याचल मंदिर में कवरेज के लिए आई थी। वह गुरुवार देर शाम गेरुआ तालाब घूमने गई थी।

उसका आरोप है कि स्कॉर्पियो सवार तीन युवकों ने उसे अगवा कर सुनसान जगह ले गए और सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। पीड़ित महिला ने देर रात विंध्याचल पुलिस थाने को इसकी जानकारी दी।

स्थानीय थाना प्रभारी सुरेंद्र मिश्रा ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ  मामला दर्ज किया गया है। वह घटना में स्थानीय युवक के शामिल होने की संभावना व्यक्त कर रहे हैं। मिश्रा ने बताया कि पीड़िता को चिकित्सीय जांच के लिए भेजकर, घटना की गहन जांच की जा रही है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किया गया स्कॉर्पियो बरामद कर लिया है तथा एक युवक को हिरासत में लिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश, पत्रकार से गैंगरेप, गैंगरेप, UP, Gangrape With Journalist
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com