Coronavirus: उत्तर प्रदेश के बहराइच की मस्जिदों में रुके 21 जमातियों को क्वारंटीन पूरा होने के बाद आज जेल भेज दिया गया. इनमें चार भारतीय, सात थाईलैंड के और 10 इंडोनेशिया मूल के जमाती शामिल हैं. इन सभी की कोरोना वायरस जांच की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इन सभी पर महामारी अधिनियम सहित विभिन्न धराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है.
बहराइच में थाना कोतवाली नगर स्थित कुरैश मस्जिद और ताज मस्जिद में पिछले दिनों से जमात में आए हुए 17 विदेशी और चार भारतीयों सहित कुल 21 व्यक्ति रुके थे. उन पर धारा 269, 270,271,188, महामारी अधिनियम (1897) की धारा 03, पासपोर्ट अधिनियम (1967) की धारा 12(3), विदेशियों विषयक अधिनियम 1946 की धारा 14(बी), विदेशियों विषयक अधिनियम (1946) की धारा 14(सी) और आपदा प्रबंधन अधिनियम (2005) की धारा 56 के तहत केस दर्ज किया गया था.
शनिवार को सभी 21 जमातियों को रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. यहां से उनको जेल भेज दिया गया. इससे पहले सभी को क्वारंटीन में रखा गया था. उनका क्वारंटीन पूरा हो गया है और उन सभी की कोरोना वायरस (Coronavirus) की जांच रिपोर्ट निगेटिव मिली है.
VIDEO : यूपी में 47 जमाती कोरोना पॉजिटिव
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं