विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2018

संजय दत्त से मिले योगी आदित्यनाथ,  विकास कार्यों से संबंधित बुकलेट सौंपी 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को मशहूर फिल्म अभिनेता संजय दत्त से मुलाकात की.

संजय दत्त से मिले योगी आदित्यनाथ,  विकास कार्यों से संबंधित बुकलेट सौंपी 
योगी आदित्यनाथ ने फिल्म अभिनेता संजय दत्त से मुलाकात की और उन्हें विकास कार्य से संबंधित बुकलेट सौंपी.
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित कई वरिष्ठ नेता इस समय 'संपर्क फॉर समर्थन' अभियान के तहत मशहूर हस्तियों से मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए समर्थन मांग रहे हैं. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को मशहूर फिल्म अभिनेता संजय दत्त से मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक, लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर हुई इस मुलाकात में योगी ने केंद्र सरकार द्वारा चार साल में किए गए विकास कार्य से संबंधित बुकलेट संजय दत्त को सौंपी. इसके बाद दोनों के बीच मोदी सरकार द्वारा किए गए जन उपयोगी कार्यो पर चर्चा भी हुई. मुख्यमंत्री से भेंट के दौरान फिल्म अभिनेता संजय दत्त ने योगी आदित्यनाथ से उत्तर प्रदेश में फिल्म निर्माण से लेकर कई अहम मुद्दों पर काफी चर्चा भी की. उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के फिल्म निर्माण में सहयोग व योगदान देने की तारीफ भी की.

यह भी पढ़ें :  संपर्क फॉर समर्थन : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पूर्व CJI आरसी लाहोटी से मिले

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में केंद्र सरकार के चार साल पूरे होने पर भाजपा ने 'संपर्क फॉर समर्थन' अभियान शुरू किया है.  इसके तहत केंद्र सरकार के जनोपयोगी कार्य के प्रति जनता को जागरूक करने के साथ ही 2019 के लिए उनसे समर्थन भी मांगा जा रहा है. अभिनेता संजय दत्त पिछले चार दिनों से लखनऊ में ही हैं. वह यहां अपनी फिल्म 'प्रस्थानम' की शूटिंग कर रहे हैं. आपको बता दें कि  'संपर्क फॉर समर्थन' अभियान के तहत ही आज केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में भोजपुरी गायक हीरालाल यादव से भी मुलाकात की. (इनपुट- IANS) 

यह भी पढ़ें :  महासंपर्क अभियान: पूर्व थलसेना प्रमुख से मिले शाह, बताई मोदी सरकार की उपलब्धियां

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: