
उत्तर प्रदेश में पहले और दूसरे चरण के तहत 113 सीटों पर मतदान होना है.
BJP की पहली लिस्ट की 10 बड़ी बातें
भाजपा की जारी पहली लिस्ट में साफतौर पर देखा जा सकता है कि भाजपा इस बार ओबीसी उम्मीदवारों के सहारे चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में है. यूपी चुनाव में ओबीसी वोट अहम भूमिका निभाते हैं.
पहली लिस्ट में 107 उम्मीदवारों में से 44 ओबीसी, 19 एसटी और 10 महिलाओं के नाम शामिल हैं.
जिन 107 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए हैं, उनमें से 83 सीटों पर अभी भाजपा के विधायक हैं. लेकिन उनमें से केवल 63 विधायकों को ही दोबारा से टिकट मिल पाया है. 20 विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं. वहीं, 20 नए चेहरों को इस बार शामिल किया गया है.
सीएम योगी की गोरखपुर शहर सीट पर छठे चरण में मतदान होगा. वहीं, डिप्टी मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की सिराथू सीट पर पांचवें चरण में मतदान होगा.
सीएम योगी को अयोध्या सीट से चुनाव लड़ाने को लेकर चर्चा थी. पार्टी में इस पर चर्चा भी हुई थी और अंतिम फैसला पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) पर छोड़ दिया गया था.
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्यों ने गुरुवार को हुई एक बैठक में इन नामों पर मुहर लगाई थी.
उत्तर प्रदेश में पहले और दूसरे चरण के तहत 113 सीटों पर मतदान होना है.
उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होना है. इसकी शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी. दूसरे चरण में 14 फरवरी को राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा.
तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर, तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और सात मार्च को सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा. 10 मार्च को नतीजे जारी किए जाएंगे.
वहीं, दूसरी ओर बसपा ने भी पहले चरण की 58 सीटों में से 53 पर प्रत्याशियों की घोषणा की. नोएडा से कृपाराम शर्मा, दादरी से मनवीर सिंह भाटी और जेवर से नरेंद्र भाटी ‘दादा' का नाम शामिल है. गौतमबुद्ध नगर जिले में दादरी बसपा सुप्रीमो मायावती का गृह क्षेत्र भी है. इसके अलावा शामली की कैराना सीट से राजेंद्र सिंह उपाध्याय, शामली सीट से ब्रिजेंद्र मलिक, मुजफफरनगर से पुष्पाकंर पाल, सरधना से संजीव कुमार धामा, मेरठ कैंट से अमित शर्मा तथा मेरठ दक्षिण से कुंवर दिलशाद अली, मुरादनगर से अययूब इदरीशी, गाजियाबाद से सुरेश बंसल तथा मोदीनगर से पूनम गर्ग उम्मीदवार होंगे.