विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2017

यूपी के एंटी-रोमियो अभियान का असर: MP में भी मजनुओं के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई

यूपी के एंटी-रोमियो अभियान का असर: MP में भी मजनुओं के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई
यूपी में हाल में इस अभियान को लांच किया गया है.(फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
यूपी में हाल में एंटी रोमियो अभियान लांच हुआ
बीजेपी ने अपने यूपी संकल्‍प पत्र में वादा किया था
अब मध्‍य प्रदेश में भी ऐसे ही अभियान की चल रही तैयारी
भोपाल: उत्तर प्रदेश की सत्ता संभालते ही मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के निर्देश पर महिला सुरक्षा के लिए शुरू किए गए एंटी-रोमियो अभियान का असर मध्य प्रदेश में भी नजर आने लगा है. राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संकेत दिए हैं कि यहां भी मजनुओं के खिलाफ अभियान चलाया जा सकता है. पुलिस अकादमी में शुक्रवार को यहां पुलिसकर्मियों के संयुक्त दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा, "पुलिस को यह कोशिश करना है कि छात्रावास में रहने वाली छात्राएं हो या माता-बहनें उन्हें परेशान करने वाले अपराधी प्रकट न हों, जो मजनू टाइप के लोग हैं, इनको सबक सिखाना जरूरी है, ये दूसरों की इज्जत से खेलते हैं."

छेड़छाड़ से परेशान युवतियों द्वारा आत्महत्याएं करने के मामलों का जिक्र करते हुए चौहान ने कहा कि कोई लड़की इतनी आतंकित हो जाए कि वह डर के मारे आत्महत्या कर ले, यह सभ्य समाज के लिए शर्म की बात है. सीता-सावित्री के देश में यह नहीं होने दिया जाएगा.

चौहान ने पुलिस कर्मियों से कहा कि समाज में यह भाव पैदा करना होगा कि हमारी पुलिस है. अपराधियों में भय हो और आम आदमी को भरोसा हो, यह प्रयास करने होंगे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com