विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2012

पिता ने निकोटीन देकर नवजात बेटी को मारा

भोपाल: बेटे की चाह रखने वाले एक पिता ने अपनी दो दिन की बेटी को निकोटीन खिलाकर मार डाला। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।

नरेंद्र राणा (40) को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। वह ग्वालियर के मुरार इलाके का निवासी है। राणा ने छह महीने पहले अपनी बेटी की हत्या की थी।

राणा की पत्नी अनीता ने बीते साल 17 अक्टूबर को एक बेटी को जन्म दिया था। दो दिन बाद यह बच्ची मृत पाई गई थी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट, जो कि पुलिस को एक महीने पहले सौंपी गई, के मुताबिक बच्ची की मौत निकोटीन के सेवन के कारण हुई है।


मुरार पुलिस स्टेशन के प्रमुख सूर्यकांत अवस्थी के मुताबिक अनीता ने पुलिस को बताया कि बेटी के जन्म के बाद राणा निराश था। अनीता के मुताबिक जिस दिन वह प्राइवेट अस्पताल के वार्ड में घुसा था, उसी दिन उनकी बच्ची मृत पाई गई थी। पूछताछ के दौरान राणा ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Infant Daughter Killed, बेटी की हत्या, Father Kills Baby Girl By Giving Her Nicotine, पिता ने निकोटिन से की बच्ची की हत्या
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com