विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2012

मथुरा के कोसीकलां कस्बे में संघर्ष, दो मरे

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद के कोसीकलां इलाके में धर्मस्थल के निकट पानी को लेकर भड़के संघर्ष में दो लोग मारे गए जबकि 10 घायल हो गए। स्थिति को देखते हुए इलाके में कर्फ्यु लगा दिया गया है।

उत्तर प्रदेश के प्रधान सचिव (गृह) आरएम श्रीवास्तव के हवाले से राज्य के सूचना अधिकारी नितिन मिश्र ने लखनऊ में बताया कि संघर्ष में दो लोग मारे गए हैं।

पुलिस ने बताया कि कम से कम दो दर्जन घरों, दुकानों, अस्थाई दुकानों और गाड़ियों को आग लगा दी गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर के साथ कोसीकलां में डेरा जमाए जिलाधिकारी संजय कुमार ने कहा, ‘10 से ज्यादा लोग घायल हैं। भीड़ ने जब कानून हाथ में ले लिया तो प्रशासन को कर्फ्यु लगाना पड़ा।’

घायलों को मथुरा, आगरा और फरीदाबाद के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

इलाके में पीएसी और पुलिस बल तैनात किया गया है।

पुलिस ने बताया कि इस संघर्ष के कारण सभी दुकानें और व्यवसाय आदि बंद हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मथुरा, कोसीकलां, Mathura, संघर्ष, Curfew