विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2019

उन्नाव रेप के आरोपी कुलदीप सेंगर की सोमवार को तीस हजारी कोर्ट में होगी पेशी, तिहाड़ जेल हो सकता है नया ठिकाना 

उन्नाव रेप (Unnao Rape) के आरोपी बीजेपी से बर्खास्त किए गए विधायक कुलदीप सेंगर (Kuldeep Sengar) और उसके साथी शशि सिंह को सोमवार को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में सीबीआई पेश करेगी.

उन्नाव रेप के आरोपी कुलदीप सेंगर की सोमवार को तीस हजारी कोर्ट में होगी पेशी, तिहाड़ जेल हो सकता है नया ठिकाना 
उन्नाव रेप के आरोपी विधायक को BJP ने हाल में पार्टी से निकाल दिया था. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

उन्नाव रेप के आरोपी बीजेपी से बर्खास्त किए गए विधायक कुलदीप सेंगर और उसके साथी शशि सिंह को सोमवार को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में सीबीआई पेश करेगी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उन्नाव कांड से जुड़े पांच में से चार मामलों को यूपी से ट्रांसफर करके दिल्ली लाया गया है. शनिवार को तीस हजारी में डिस्ट्रिक जज धर्मेश शर्मा की अदालत ने संज्ञान लेते हुए सेंगर और उसके सहयोगी की पेशी के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी किया था. आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर और उसके सहयोगी को पेश करने के बाद सीबीआई चारों मामले में जांच के लिए रिमांड मांग सकती है.

यह भी पढ़ें: उन्नाव रेप के आरोपी कुलदीप सेंगर का आया बयान, 'ये राजनीतिक साजिश, आरोप लगाना आसान लेकिन...देखें VIDEO

मामले की सुनवाई ट्रांसफर करने के साथ ही कुलदीप सिंह सेंगर और उसके सहयोगी शशि सिंह के जेल ट्रांसफर की भी पूरी प्रक्रिया भी कोर्ट के निर्देश पर की जाएगी. जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपियों को दिल्ली की तिहाड़ जेल में भेजा जा सकता है. सुप्रीम कोर्ट से ट्रांसफर हुए मामलों में नाबालिग लड़की के साथ रेप, गैंगरेप, लड़की के पिता के खिलाफ दर्ज आर्म्स एक्ट का मामला और पिता की कस्टडी में हुई मौत शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: उन्नाव रेप पीड़िता एक्सीडेंट केस: UP के 4 जिलों में 17 जगहों पर CBI की छापेमारी, कल कुलदीप सेंगर से जेल में की थी पूछताछ

दूसरी तरफ सीबीआई कुलदीप सेंगर के आवासों समेत उत्तर प्रदेश के चार जिलों में दर्जनभर स्थानों पर छापे मारे. सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'सीबीआई लखनऊ, उन्नाव, बांदा और फतेहपुर में आरोपी और अन्य लोगों के परिसरों पर तलाशी की. लखनऊ में गोमती नगर स्थित सेंगर के ठिकानों पर तलाशी की गई.' सीबीआई ने शनिवार को सीतापुर जेल में सेंगर से पूछताछ की थी. 

यह भी पढ़ें: उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की हालत अब भी नाजुक, अब निमोनिया ने बढ़ाई परेशानी

बता दें कि पिछले महीने 28 जुलाई को हुई सड़क दुर्घटना के बाद भाजपा ने सेंगर को पार्टी से निकाल दिया था. दुर्घटना में उन्नाव रेप पीड़िता और उनके वकील गंभीर रूप से घायल हो गए थे और पीड़िता की दो रिश्तेदारों की मौत हो गई थी. पीड़िता की हालत अभी भी नाजुक है और वह वेंटिलेटर पर है. डॉक्टरों ने कहा कि उसे निमोनिया हो गया है और उसे ट्रायल पर भी वेंटिलेटर से नहीं हटाया जा सकता है. सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों ने रविवार को दुर्घटना वाले ट्रक के मालिक और क्लीनर से भी पूछताछ की.

VIDEO: सीबीआई ने कुलदीप सेंगर के ठिकानों पर की छापेमारी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com