भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज ने रेप आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को उनके जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया. ट्वीट पर बवाल होने के बाद उन्होंने वह ट्वीट डिलिट कर दिया, लेकिन तब तक उस ट्वीट का प्रिंट स्क्रीन वायरल हो गया था. साक्षी महाराज उन्नाव से सांसद हैं, जहां एक रेप पीड़िता को आरोपियों ने आग के हवाले कर दिया. पीड़िता ने बाद में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. साक्षी महाराज के इस ट्वीट को लेकर की लोगों ने उन पर निशाना साधा है
कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'क्यूं नहीं मिलता #unnaokibeti को न्याय? 90 बलात्कार केस, निराला-चंद्रशेखर आज़ाद के उन्नाव में? आप सबकी उबल रही जिज्ञासा का शमन शायद वहां के सांसद जी के इस बधाई संदेश से हो जाए. पढ़िए और नेताओं-पार्टियों-जातियों के बंधक बनकर कुतर्क करिए! कुछ नहीं हो सकता हम सब का.'
क्यूँ नहीं मिलता #unnaokibeti को न्याय ?90 बलात्कार केस,निराला-चंद्रशेखर आज़ाद के उन्नाव में ?आप सबकी उबल रही जिज्ञासा का शमन शायद वहाँ के सांसद जी के इस बधाई संदेश से हो जाए ! पढ़िए और नेताओं-पार्टियों-जातियों के बंधक बनकर कुतर्क करिए ! कुछ नहीं हो सकता हम सब का #UnnaoTruth https://t.co/WorF2J5P3P
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) December 7, 2019
इनके अलावा दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर में बैठने वाले सांसद ही जब बलात्कारियों का गुणगान करें, विजयी भव और लम्बी आयु की कामना करेंगे तो क्या ऐसे लोग बलात्कार के खिलाफ कानून बनाएंगे? ये हैं BJP से उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज जो #unnaokibeti के बलात्कारी कुलदीप सेंगर को दुआ दे रहे है!'
लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर में बैठने वाले सांसद ही जब बलात्कारियो का गुणगान करें, विजयी भव और लम्बी आयु की कामना करेंगे तो क्या ऐसे लोग बलात्कार के खिलाफ कानून बनाएंगे?
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) December 7, 2019
ये हैं BJP से उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज जो #unnaokibeti के बलात्कारी कुलदीप सेंगर को दुआ दे रहे है! pic.twitter.com/TEYQDUY8ca
बता दें, उन्नाव में एक रेप पीड़िता को आग के हवाले कर दिया था, पीड़िता दो दिन तक जिंदगी की जंग लड़ती रही, लेकिन आखिर में वह जिंदगी की जंग हार गई. पीड़िता को गुरुवार को उसे बेहतर इलाज के लिए लखनऊ से एयरलिफ़्ट कर दिल्ली के सफ़दरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सफ़दरजंग अस्पताल में पीड़िता के लिए अलग आईसीयू बनाया गया था. जहां डॉक्टरों की एक टीम लगातार निगरानी कर रही थी. लेकिन आख़िरकार उसे बचाया नहीं जा सका. उधर, रेप पीड़िता के रिश्तेदारों ने आरोप लगाया है कि लड़की के जलाए जाने के बाद से उन्हें लगातार धमकी दी जा रही है. और ये धमकी वो दे रहे हैं जिन आरोपियों ने उसे जलाया था.
CM योगी आदित्यनाथ ने दो मंत्रियों को उन्नाव में रेप पीड़िता के गांव जाने का निर्देश दिया
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसे आग के हवाले करने से पहले उसके साथ मारपीट की गई और चाकू से गोदा गया. हमला करने वाले वही लोग थे, जिन पर उससे रेप करने का आरोप था. वह अपने रेप मामले में कोर्ट की सुनवाई के लिए रायबरेली जा रही थी, तभी पांच लोगों ने उसे घेरकर आग के हवाले कर दिया. जब पीड़िता को दिल्ली शिफ्ट किया जा रहा था, तो वह पूरे रास्ते होश में थी, और उसने पांचों आरोपियों की पहचान करते हुए पुलिस को बयान दिया.
उन्नाव रेप पीड़िता की मौत पर CM योगी ने कहा- बहुत दुख की बात है, दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलेगी
पीड़िता ने पुलिस को बताया, 'तड़के चार बजे मैं रायबरेली के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन जा रही थी. पांच लोग (उसने नाम भी बताए) मेरा इंतजार कर रहे थे. उन्होंने मुझे घेर लिया और पहले डंडे से मेरे पांव पर मारा और फिर मेरी गर्दन पर चाकू वार किया. उसके बाद उन्होंने मुझ पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी.' साथ ही उन्होंने बताया, 'जब मैंने चिल्लाना शुरू किया तो भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस को बुलाया गया.'
सफदरजंग अस्पताल में भर्ती किए जाने के बाद रात करीब 11.40 उन्हें दिल का दौरा पड़ा. डॉक्टरों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन उसे बचाने में डॉक्टर नाकाम रहे. 11.40 बजे पीड़िता ने दम तोड़ दिया.
उन्नाव रेप पीड़िता के दर्द से कहराते हुए आखिरी शब्द थे, 'भईया, हमें बचा लीजिए'
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा उन्नाव जिले में आग के हवाले की गई बलात्कार पीड़िता की मौत के बाद उसके परिजन से मुलाकात की. परिवार से मुलाकात के बाद प्रियंका गांधी ने कहा, 'पीड़िता के पूरे परिवार को पिछले एक साल से लगातार परेशान किया जा रहा था. मुझे सुनने को मिला है कि दोषियों के भाजपा से कनेक्शन हैं. इसलिए वे अभी तक बचे हुए थे. राज्य में अपराधियों के बीच कोई डर नहीं है. मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि राज्य में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है, लेकिन उन्होंने राज्य को क्या बना दिया. मुझे लगता है कि यहां महिलाओं के लिए कोई जगह नहीं है.'
VIDEO: क्या सरकार को महसूस नहीं होता बेटियों का दर्द? : स्वाति मालीवाल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं