Delhi Unlock3 Guidelines: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) सरकार ने 1 अगस्त से शुरू हो रहे अनलॉक3 (Unlock3) में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) को खत्म कर दिया है. इसके साथ-साथ दिल्ली सरकार ने होटलों को खोलने की भी इजाजत दे दी है..इससे पहले केंद्र सरकार की इजाज़त के बावजूद दिल्ली सरकार ने खोलने की इजाज़त नहीं दी थी.अब रेहड़ी पटरी लगाने के लिए भी कोई समय सीमा नहीं होगी. ट्रायल बेसिस पर साप्ताहिक बाजारों को एक हफ़्ते के लिए खोलने की अनुमति मिल गई है.
बिहार में कई रियायतों के साथ 16 अगस्त तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
दिल्ली में हालांकि कोरोना वायरस का रिकवरी रेट सुधार है लेकिन नए केस आने का सिलसिला थम नहीं पा रहा है. देश की राजधानी में पिछले 24 घण्टे में कोरोना के 1093 मामले सामने आए. यहां कोरोना रिकवरी रेट 89.07% हुआ, दिल्ली में अब 7.99% ही एक्टिव मामले बचे हैं जबकि 2.93% मरीज़ों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में अब तक 10 लाख से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं. पिछले 24 घण्टे में कोरोना के 1093 मामले सामने आए, इसके साथ ही कुल मामलों की संख्या 1,34,403 हो गई. संतोष की बात यह है कि एक्टिव केस की संख्या केवल 10,743 है. पिछले 24 घण्टे में 29 मरीजों की मौत हुई और कुल मौत का आंकड़ा 3936 हो गया है. पिछले 24 घण्टे में 1091 लोग ठीक हुए और अब तक कुल 1,19,724 लोग ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस- 10,743 हैं इसमें से होम आइसोलेशन में 5873 मरीज हैं. पिछले 24 घण्टे में हुए 5531 RTPCR टेस्ट हुए जबकि पिछले 24 घण्टे में हुए एंटीजन टेस्ट की संख्या 13,944 हुई. पिछले 24 घण्टे में दिल्ली में 19,475 टेस्ट हुए हैं और दिल्ली में अब तक कुल 10,13,694 टेस्ट हो चुके हैं.
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार के पहले केंद्र सरकार की ओर से 1 अगस्त से शुरू हो रहे अनलॉक3 (Unlock3) के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए थे. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर सेजारी गाइडलाइंस के अनुसार, स्कूल और कॉलेजों को फिलहाल बंद रखा जाएगा. साथ ही साथ सिनेमाघरों को भी खोलने की इजाजत नहीं दी गई है. इसके साथ-साथ नाइट कर्फ्यू को हटा दिया गया है. वहीं, जिम और योगा को 5 अगस्त से खोलने अनुमति दी गई है. इसके साथ-साथ मेट्रो सेवाओं पर लगी रोक जारी रहेगी. बता दें कि बीते मार्च महीने में कोरोना के प्रसार को कम करने के लिए लॉकडाउन लागू किया गया था और उसी समय सिनेमाघरों, जिमों, स्कूलों और कॉलेजों को बंद कर दिया गया था. अब धीरे-धीरे अनलॉक के माध्यम से ढील दी जा रही है.
कैबिनेट मीटिंग में केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं