विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2021

गृह मंत्री अमित शाह ने कोरोना लॉकडाउन के दौरान दिल्‍ली पुलिस की भूमिका को सराहा, कही यह बात..

गृह मंत्री ने कहा, ‘‘उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा से निबटना हो, कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद घोषित लॉकडाउन हो या फिर प्रवासी मजदूरों का आवागमन, दिल्ली पुलिस ने लोगों को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान की हैं.’’

गृह मंत्री अमित शाह ने कोरोना लॉकडाउन के दौरान दिल्‍ली पुलिस की भूमिका को सराहा, कही यह बात..
अमित शाह ने कोरोना काल के दौरान दिल्‍ली पुलिस के सेवाभाव की जमकर सराहना की है
नई दिल्ली:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कोरोना वायरस महामारी (Corona virus Pandemic) के दौरान दिल्ली पुलिस की भूमिका की मंगलवार को सराहना की और कहा कि पुलिस बल राष्ट्रीय राजधानी में लोगों को उत्कृष्ट सेवा प्रदान कर रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि पिछले वर्ष उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों से पुलिस बल निबटा और शहर में शांति कायम कर सका. शाह ने दिल्ली पुलिस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘‘उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा से निबटना हो, कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद घोषित लॉकडाउन हो या फिर प्रवासी मजदूरों का आवागमन हो, दिल्ली पुलिस ने लोगों को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान की हैं.''

कांग्रेस क्यों किसान सम्मान और फसल बीमा जैसी योजना लागू नहीं कर पाई, अमित शाह ने पूछा सवाल

उन्‍होंने कहा कि कोरोना के प्रकोप के दौरान करीब 8000 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हुए और 30 को कोरोना के कारण जान गंवानी पड़ी. इसके बावजूद दिल्‍ली पुलिस ने कोई कसर बाकी नहीं रखी. दिल्‍ली पुलिस के कर्मचारियों ने लॉकडाउन के दौरान प्रभावित क्षेत्रों पर ड्रोन से नजर रखी, बुजुर्ग लोगों, गर्भवती महिलाओं के साथ कोविड-19 प्रभावित लतोगों को भी मदद की. यह समय दिल्‍ली पुलिस के इतिहास में सुनहरे अक्षरों से लिखा जाएगा.

कन्नड़ भाषा के अपमान पर अमित शाह पर भड़के एचडी कुमारस्वामी, ट्वीट कर निकाली भड़ास

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि दिल्ली पुलिस पर अनेक जिम्मेदारियां हैं मसलन राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री का आवास, अनेक देशों के दूतावास, कई महत्वपूर्ण संगठनों के मुख्यालय और विज्ञान केंद्र समेत अनेक महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान उसके अधीन आते हैं. शाह ने गुमशुदा बच्चों को उनके अभिभावकों से पुन: मिलाने की दिल्ली पुलिस की पहल की भी सराहना की और कहा कि ऐसे कदम मानवता की सेवा हैं. इस मौके पर उन्‍होंने घोषणा की कि दिल्ली में अपराध तथा अपराधियों पर करीब से नजर रखने और कानून- व्यवस्था बनाये रखने के लिए 15,000 CCTV कैमरे लगाये जाएंगे. शाह ने कहा कि पुलिस के इन सीसीटीवी नेटवर्कों को रेलवे स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से भी जोड़ा जाएगा.(ANI से भी इनपुट) 

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से कहा- आप कानून के हिसाब से कार्रवाई करें

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com