विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2020

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने की बैठक, ICAR के कार्यों की हुई समीक्षा

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लॉकडाउन अवधि के दौरान भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के कार्यों की समीक्षा की है.

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने की बैठक, ICAR के कार्यों की हुई समीक्षा
नरेंद्र सिंह तोमर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

देश में जारी लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों से दफ्तर पहुंच कर काम करने का आदेश दिया था. जिसके बाद सोमवार से कई मंत्री दफ्तर पहंचने लगे हैं. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लॉकडाउन अवधि के दौरान ICAR के कार्यों की समीक्षा की है. समीक्षा के बाद कहा गया है कि कृषि सेक्‍टर पर कोविड-19 के प्रभावों को न्‍यूनतम करने तथा किसानों की समस्‍याओं के समाधान के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) द्वारा सरकारी पहल में अनेक तरह से सहयोग किया जा रहा हैं. Indian Council of Agricultural Research (ICAR) के तीन अनुसंधान संस्‍थानों में हो रही है कोविड-19 की जांच की जा रही है.  साथ ही सभी कृषि वि.वि. को कक्षाएं ऑनलाइन लेने को कहा गया है. 

साथ ही देशभर में कृषि विज्ञान केन्‍द्रों के माध्यम से दी करोड़ों किसानों को आवश्यक सलाह दी जा रही है. गौरतलब है कि देश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. देश में कोरोना संक्रमण के मामले 10,000 के पार पहुंच गए हैं. बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के  1,211 नए मामले सामने आए हैं और 31 लोगों की मौत हुई है. भारत में कोरोना संक्रमण मामलों की संख्या बढ़कर 10,363 हो गई है और अब तक 339  लोगों की इस खतरनाक वायरस से मौत हो चुकी है. हालांकि, थोड़ी राहत वाली खबर यह है कि 1,036 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं. महाराष्ट्र कोरोनावायरस से सर्वाधिक प्रभावित राज्य है. यहां कोरोना संक्रमण के मामले 2,300 के ऊपर चले गए हैं. 

VIDEO:देश में फल-सब्जियों की कोई कमी नहीं: केंद्रीय कृषि मंत्री

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: