हैदराबाद:
अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप जीतने के लिए भारतीय टीम की सराहना करते हुए सीनियर टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि यह जीत विशेष है, क्योंकि यह ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर मिली है।
गांगुली ने कहा, यह शानदार जीत है। मैंने टीवी पर मैच देखा। ऑस्ट्रेलिया में विश्वकप जीतना विशेष उपलब्धि है। इसी को देखते हुए अंडर-19 टीम को बधाई। उन्मुक्त चंद और उनकी टीम ने शानदार खेल दिखाया। गांगुली ने नाबाद शतकीय पारी खेलकर भारतीय जीत में अहम भूमिका निभाने वाले कप्तान उन्मुक्त की जमकर तारीफ की।
उन्होंने एक व्यावसायिक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से कहा, विश्वकप फाइनल में 227 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उनका स्कोर चार विकेट पर 105 रन था और कप्तान ने शतक बनाया। इसलिए यह शानदार उपलब्धि है। गांगुली ने भरोसा जताया कि युवा खिलाड़ियों का समूह आगामी वर्षों में भारतीय क्रिकेट के लिए आधार मुहैया कराएगा।
गांगुली ने कहा, यह शानदार जीत है। मैंने टीवी पर मैच देखा। ऑस्ट्रेलिया में विश्वकप जीतना विशेष उपलब्धि है। इसी को देखते हुए अंडर-19 टीम को बधाई। उन्मुक्त चंद और उनकी टीम ने शानदार खेल दिखाया। गांगुली ने नाबाद शतकीय पारी खेलकर भारतीय जीत में अहम भूमिका निभाने वाले कप्तान उन्मुक्त की जमकर तारीफ की।
उन्होंने एक व्यावसायिक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से कहा, विश्वकप फाइनल में 227 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उनका स्कोर चार विकेट पर 105 रन था और कप्तान ने शतक बनाया। इसलिए यह शानदार उपलब्धि है। गांगुली ने भरोसा जताया कि युवा खिलाड़ियों का समूह आगामी वर्षों में भारतीय क्रिकेट के लिए आधार मुहैया कराएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
• India Under 19 World Cup, Unmukt Chand, Cricket Score, Cricket News, Livecricket Streaming, Townsville, टाउन्सविले, क्रिकेट न्यूज़, क्रिकेट स्कोर, उन्मुक्त चंद, Sourav Ganguly, सौरव गांगुली