विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2016

उना घटना के विरोध में दलित लेखक अमृतलाल मकवाना ने गुजरात सरकार को लौटाया पुरस्कार

उना घटना के विरोध में दलित लेखक अमृतलाल मकवाना ने गुजरात सरकार को लौटाया पुरस्कार
दलित युवकों की निर्मम पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद आक्रोश फैल गया (फाइल फोटो)
अहमदाबाद: उना में दलित युवकों की पिटाई के खिलाफ विरोध जताते हुए दलित लेखक अमृतलाल मकवाना ने गुजरात सरकार से मिले एक पुरस्कार को लौटा दिया।

44 वर्षीय लेखक को अपनी रचना 'खारापट नु दलित लोक साहित्य' के लिए साल 2012-13 का दासी जीवन श्रेष्ठ दलित साहित्य कृति पुरस्कार मिला था।

मकवाना ने पुरस्कार की राशि 25,000 रुपये नकद सहित पुरस्कार अहमदाबाद जिला कलेक्टर कार्यालय को सौंप दी। उन्होंने बताया कि उन्होंने अधिकारियों को एक संक्षिप्त पत्र भी दिया है, जिसमें कहा गया है कि उना में दलितों से किए गए बर्ताव को लेकर दुख तकलीफ से यह पुरस्कार लौटा रहा हूं। यह पत्र राज्य की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल को संबोधित है।

सुरेंद्रनगर जिला निवासी मकवाना ने यह भी कहा कि ऐसी घटनाएं गुजरात में नियमित रूप से हो रही है, लेकिन सरकार दलितों को न्याय दिलाने के लिए पर्याप्त कार्य नहीं कर रही है। उन्होंने कहा, 'गिर सोमनाथ जिले के मोटा समढीयाला गांव में जो कुछ हुआ वह बर्बर था। दलितों पर ऐसे अत्याचार निंदनीय हैं और इसने मुझे अंदर तक हिला कर रख दिया।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुजरात, उना, अमृतलाल मकवाना, अवार्ड वापसी, दलितों की पिटाई, गौरक्षक, Gujarat, Una, Amrutlal Makwana, Dalit Atrocities, Cow Vigilantes
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com