विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2017

भाजपा बंगाल में बहुमत से सरकार बनाएगी : उमा भारती

भाजपा बंगाल में बहुमत से सरकार बनाएगी : उमा भारती
उमा भारती (फाइल फोटो)
हावड़ा (पश्चिम बंगाल): केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पश्चिम बंगाल में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव में 'स्पष्ट बहुमत' हासिल करेगी. उमा भारती ने हावड़ा रेलवे स्टेशन पर कहा, "भाजपा बंगाल में स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाएगी जैसे असम और हरियाणा में बनाई थी, जहां एक समय हमारे एक या दो विधायक ही निर्वाचित होते थे. राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा स्पष्ट बहुमत हासिल करेगी."

उमा भारती की टिप्पणी पूर्वी मेदिनीपुर जिले में कांथी दक्षिण सीट के लिए हुए उपचुनाव में उनकी पार्टी के दूसरे स्थान पर आने के बाद आई है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने इस सीट पर अपना दावा बरकरार रखा है, जबकि वाम मोर्चा के उम्मीदवार को तीसरे स्थान पर ही संतोष करना पड़ा. बंगाल विधानसभा चुनाव 2019 में होने हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: