ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (British PM Boris Johnson) ने बृहस्पतिवार को इस बात के संकेत दिए कि जब वह शुक्रवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात करेंगे तो वह ‘‘मुश्किल मुद्दे'' उठाएंगे. माना जा रहा है कि मुश्किल मुद्दों से इशारा उत्तर-पश्चिम दिल्ली के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) इलाके में भाजपा शासित उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) द्वारा 'अतिक्रमण विरोधी' अभियान के हिस्से के तौर पर कुछ संपत्तियों के विवादास्पद विध्वंस की ओर भी है.
जॉनसन गुजरात के हलोल औद्योगिक क्षेत्र में ब्रिटिश बहुराष्ट्रीय कंपनी जेसीबी द्वारा बनाई गई एक नई बुलडोजर फैक्टरी की यात्रा के दौरान ब्रिटेन के मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा, ‘‘ हम हमेशा मुश्किल मुद्दे उठाते हैं....''
जॉनसन ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘हमने पहले ही यूक्रेन का मुद्दा पीएम नरेंद्र मोदी के समक्ष कूटनीतिक स्तर पर उठाया है. उन्होंने (भारत) बूचा में हुई प्रताड़ना की कड़े शब्दों में निंदा की थी.''
UK PM जॉनसन की उद्योगपति गौतम अडाणी ने की मेज़बानी, अक्षय उर्जा, रक्षा और एयरोस्पेस में बढ़ेगा साथ
साथ ही जॉनसन ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि हर कोई इस बात को समझता है कि भारत और रूस के बीच ऐतिहासिक रूप से बेहद अलग संबंध हैं, जैसे रूस और ब्रिटेन के बीच पिछले कुछ दशकों में रहे थे.'' दरअसल, जॉनसन से पूछा गया थपा कि क्या वह यूक्रेन पर भारत के रुख का मुद्दा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष उठाएंगे और उसके जवाब में उन्होंने यह बात कही. जॉनसन आज पीएम मोदी से मिलेंगे.
ब्रिटिश PM का भारत दौरा, साबरमती आश्रम पहुंच बोरिस जॉनसन ने चलाया चरखा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं