विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2016

केजरीवाल ने देखी 'उड़ता पंजाब', कहा - बादल परिवार भी देखे उन्होंने पंजाब के साथ क्या किया...

केजरीवाल ने देखी 'उड़ता पंजाब', कहा - बादल परिवार भी देखे उन्होंने पंजाब के साथ क्या किया...
तस्वीर सौजन्य : PTI
नई दिल्ली: आखिरकार काफी उठापटक के बाद उड़ता पंजाब ने  सिनेमा हॉल में दस्तक दे ही दी। कोर्ट ने सेंसर बोर्ड को आदेश दिया कि इस फिल्म को सिर्फ एक कट के साथ सर्टिफिकेट दिया जाए। इस बहाने की सही फिल्म को इतना प्रमोशन मिला कि समीक्षकों की राय आने से पहले ही सोशल मीडिया पर उड़ता पंजाब को लेकर अलग अलग राय आने लगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस फिल्म को देखा और अपनी राय ट्विटर पर शेयर की। केजरीवाल ने फिल्म की तारीफ की लेकिन साथ ही पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल और उनके परिवार को भी लगे हाथ निशाना बनाया। गौरतलब है कि आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव में बादल और आम आदमी पार्टी आमने सामने है।
 
केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा कि उड़ता पंजाब एक बहुत ही ताकतवर फिल्म है और बादल परिवार को भी इसे देखना चाहिए। वहीं फिल्म के सेंसर करने को लेकर विवादों में फंसे पहलाज निहलानी ने कहा है कि 'जिस तरह से फिल्म को रिलीज़ किया गया है, वह कमाल है। निर्माताओं और डिस्ट्रीब्यूटरों को मेरी शुभकामनाएं।'

89 कट लगाने की मांग
गौरतलब है कि पंजाब में ड्रग्स की समस्या पर आधारित इस फिल्म में सेंसर बोर्ड ने 89 कट लगाने की मांग की थी। लेकिन गुरुवार को कोर्ट ने फिल्म की रिलीज़ को रोकने से जुड़ी याचिका को खारिज करते हुए इसके आगे बढ़ने के रास्ते खोल दिए। इसके अलावा फिल्म रिलीज़ के दो दिन पहले ऑनलाइन लीक भी हो गई थी जिसके बाद फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियों ने दर्शकों से पायरेसी से दूर रहने की गुज़ारिश की थी। फिल्म के सह-निर्माता अनुराग कश्यप ने कॉपीराइट चोरी का केस दर्ज करवाया है और आरोप लगाया है कि सेंसर बोर्ड को दिखाने के लिए जो कॉपी दी गई थी, वही टोरेंट जैसी कई साइट पर उपलब्ध हो गई है। हालांकि पहलाज निहलानी ने साफ किया है कि इस लीक से उनका कोई लेना देना नहीं है।

2017 में पंजाब विधानसभा चुनाव होने हैं जहां इस वक्त अकाली दल और बीजेपी का शासन है। ऐसा माना जा रहा था कि सेंसर बोर्ड प्रमुख ने पंजाब में ड्रग्स के हालातों को दिखाती इस फिल्म को लेकर इसलिए आपत्ति जताई थी क्योंकि इससे राज्य सरकार की काफी फजीहत होती दिख रही थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उड़ता पंजाब, आलिया भट्ट, दिलजीत दोसांझ, शाहिद कपूर, अनुराग कश्यप, Udta Punjab, Alia Bhatt, Diljit Dosanjh, Shahid Kapoor, Anurag Kashyap
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com