विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2013

राज ठाकरे के प्रति उद्धव का रुख बदला, क्या साथ आएंगे दोनों भाई?

राज ठाकरे के प्रति उद्धव का रुख बदला, क्या साथ आएंगे दोनों भाई?
शिवसेना के पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि अगर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे शिवसेना में वापस आना चाहते हैं, तो वह उनका स्वागत करेंगे। उन्होंने कहा कि ताली एक हाथ से नहीं बजती है, मुझे और राज को एक साथ आना चाहिए।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: शिवसेना के पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा है कि अगर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे शिवसेना में वापस आना चाहते हैं, तो वह उनका स्वागत करेंगे।

उद्धव के मुताबिक शिवसेना के साथ जो भी दिल से आएगा, उसका स्वागत किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि ताली एक हाथ से नहीं बजती है, मुझे और राज को एक साथ आना चाहिए, ये दोनों को साथ बिठाकर पूछा जाना चाहिए।

वहीं मराठी मानुष की बात करते हुए उद्धव ने कहा कि शिवसेना मराठी वोटरों में सेंधमारी को हमेशा के लिए खत्म करना चाहती है यानी साफ है कि उद्धव ने राज ठाकरे को लेकर अपना रुख लचीला कर लिया है, क्योंकि इससे पहले तक वह राज के खिलाफ बेहद सख्त भाषा का इस्तेमाल करते थे। अब देखना होगा कि राज ठाकरे, उद्धव की इन बातों पर क्या जवाब देते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उद्धव ठाकरे, राज ठाकरे, शिवसेना, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना, एमएनएस, Udhav Thackeray, Raj Thackeray, Shiv Sena, MNS
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com