विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2011

उद्धव ने रत्नागिरी पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात की

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कई वरिष्ठ नेताओं और पार्टी के करीब 100 कार्यकर्ताओं के साथ ठाकरे ने तबरेज की पत्नी और अन्य परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की।
मुम्बई: शिवसेना के नेता उद्धव ठाकरे ने सोमवार को रत्नागिरी का दौरा किया और सप्ताह भर पहले पुलिस की गोलीबारी में मारे गए तबरेज सायकर के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की। ज्ञात हो कि रत्नागिरी जिले में 9,900 मेगावॉट की परमाणु बिजली परियोजना लगाने का विरोध कर रहे लोगों पर पुलिस की गोलीबारी में तबरेज की मौत हो गई थी। कई वरिष्ठ नेताओं और पार्टी के करीब 100 कार्यकर्ताओं के साथ ठाकरे ने तबरेज की पत्नी और अन्य परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की। इस दौरान उन्होंने कहा कि तबरेज जैतापुर परमाणु बिजली संयंत्र का विरोध करते हुए शहीद हुए हैं। पार्टी के सांसद संजय राउत, विधायक नीलम गोरहे, वरिष्ठ नेता दिवाकर रावटे और अन्य नेताओं की मौजूदगी में उद्धव ठाकरे ने तबरेज के परिवार के सदस्यों को दो लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की। ठाकरे ने बाद में पुलिस की गोलीबारी में घायल हुए दो लोगों को देखने रत्नागिरी सिविल अस्पताल भी गए। इस दौरान उन्होंने घायलों को चिकित्सकीय सहायता मुहैया कराने के लिए दो लाख रुपये देने की भी घोषणा की। गौरतलब है कि उद्धव की यात्रा को देखते हुए गांव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उद्धव ठाकरे, रत्नागिरी, जैतापुर, Uddhav, Thackrey Jaitapur