
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शुक्रवार को राजधानी दिल्ली पहुंचेंगे. यहां वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे. वे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात करेंगे. यह मुलाकात ऐसे वक्त में काफी अहम मानी जा रही है जब महाविकास आघाड़ी (गठबंधन) के तीनों घटक दलों में टकराव की स्थिति बनी हुई है. बता दें कि नागरिकता कानून और एनपीआर को लेकर शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच मतभेद हैं.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कार्यभार संभालने के लगभग तीन महीने बाद शुक्रवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. गत नवंबर में मुख्यमंत्री बनने के बाद ठाकरे की यह राष्ट्रीय राजधानी की पहली यात्रा होगी. शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट किया कि ठाकरे इस दौरान मोदी से मिलेंगे. राउत ने कहा, ‘‘यह एक शिष्टाचार मुलाकात होगी.''
होय
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) February 20, 2020
महाराष्ट्राचे मुख्यमंत्री मा.ऊदधव ठाकरे हे ऊद्या दिल्ली येथे मा.पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांची भेट घेत आहेत.
ही सदिच्छा भेट आहे.
बाकी तपशिलात खोल शिरण्याची गरज नाही.
जय महाराष्ट्र
ठाकरे ने गत 28 नवंबर को महाराष्ट्र की शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन सरकार के मुखिया के रूप में कार्यभार संभाला था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं