यह ख़बर 02 नवंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

बाला साहब की सेहत को लेकर चिंता की बात नहीं : उद्धव ठाकरे

खास बातें

  • अपनी पार्टी के सांसदों और विधायकों की बैठक के बाद शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि बाला साहब की सेहत खराब जरूर है, लेकिन चिंता वाली कोई बात नहीं।
मुंबई:

बाल ठाकरे की सेहत को लेकर चल रही चर्चाओं को विराम देने के लिए शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे सामने आए और अपनी पार्टी के सांसदों और विधायकों की बैठक के बाद उद्धव ने कहा कि बाला साहब की सेहत खराब जरूर है, लेकिन चिंता वाली कोई बात नहीं। फिलहाल उनकी सेहत पहले से बेहतर है।

उद्धव ने आज जब शिवसेना के सांसदों और विधायकों की अचानक बैठक बुलाई, तो बाल ठाकरे की सेहत को लेकर चर्चाएं होने लगीं, लेकिन बैठक के बाद उद्धव ने कहा कि मीटिंग पहले से तय थी और बाला साहब की हालत ठीक है।

गौरतलब है कि गुरुवार को बाला साहब से मिलने के लिए उनके भतीजे और मनसे प्रमुख राज ठाकरे भी मातोश्री पहुंचे थे। इसके अलावा एनसीपी नेता छगन भुजबल भी ठाकरे से उनका हालचाल पूछने उनके घर पहुंचे थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उल्लेखनीय है कि भुजबल पहले शिवसेना के ही नेता थे, बाद में वह कांग्रेस और फिर एनसीपी में शामिल हो गए थे।