विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2012

बाला साहब की सेहत को लेकर चिंता की बात नहीं : उद्धव ठाकरे

बाला साहब की सेहत को लेकर चिंता की बात नहीं : उद्धव ठाकरे
मुंबई: बाल ठाकरे की सेहत को लेकर चल रही चर्चाओं को विराम देने के लिए शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे सामने आए और अपनी पार्टी के सांसदों और विधायकों की बैठक के बाद उद्धव ने कहा कि बाला साहब की सेहत खराब जरूर है, लेकिन चिंता वाली कोई बात नहीं। फिलहाल उनकी सेहत पहले से बेहतर है।

उद्धव ने आज जब शिवसेना के सांसदों और विधायकों की अचानक बैठक बुलाई, तो बाल ठाकरे की सेहत को लेकर चर्चाएं होने लगीं, लेकिन बैठक के बाद उद्धव ने कहा कि मीटिंग पहले से तय थी और बाला साहब की हालत ठीक है।

गौरतलब है कि गुरुवार को बाला साहब से मिलने के लिए उनके भतीजे और मनसे प्रमुख राज ठाकरे भी मातोश्री पहुंचे थे। इसके अलावा एनसीपी नेता छगन भुजबल भी ठाकरे से उनका हालचाल पूछने उनके घर पहुंचे थे।

उल्लेखनीय है कि भुजबल पहले शिवसेना के ही नेता थे, बाद में वह कांग्रेस और फिर एनसीपी में शामिल हो गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bal Thackeray, Uddhav Thackeray, Shiv Sena, Raj Thackeray, बाल ठाकरे, उद्धव ठाकरे, शिवसेना, राज ठाकरे