विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2020

कैब में बैठा शख्स CAA पर कर रहा था बात, बहाने से पुलिस बुला लाया ड्राइवर, कहा- 'वह कम्युनिस्ट है और देश को जलाने की बात कर रहा था'

बयान के अनुसार बप्पादित्य ने पुलिसकर्मियों से कहा कि वह जयपुर से हैं और मुंबई बाग में हो रहे सीएए विरोधी प्रदर्शन में गए थे.

कैब में बैठा शख्स CAA पर कर रहा था बात, बहाने से पुलिस बुला लाया ड्राइवर, कहा- 'वह कम्युनिस्ट है और देश को जलाने की बात कर रहा था'
कवि-कार्यकर्ता बप्पादित्य सरकार. (फाइल फोटो)
मुंबई:

संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर फोन पर हुई चर्चा को लेकर एक कवि-कार्यकर्ता को एक कैब चालक ने बुधवार की रात थाने पहुंचा दिया. ऑल इंडिया प्रोग्रेसिव वुमंस एसोसिएशन की सचिव कविता कृष्णन ने गुरुवार को घटना के बारे में ट्वीट किया जो कथित तौर पर कवि-कार्यकर्ता बप्पादित्य सरकार से जुड़ी है. घटना की पुष्टि के लिए बप्पादित्य सरकार से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया. 

कृष्णन द्वारा ट्वीट किए गए बप्पादित्य के तथाकथित बयान के अनुसार, उन्होंने (सरकार) बुधवार रात लगभग साढ़े दस बजे जुहू से कुर्ला के लिए उबर की कैब ली. यात्रा के दौरान वह मोबाइल फोन पर अपने मित्र से दिल्ली के शाहीन बाग में ‘लाल सलाम' नारे से असुविधा के बारे में बात कर रहे थे. इस बात को सुन रहे चालक ने कैब रोकी और उनसे कहा कि उसे एटीएम से पैसे निकालने हैं. चालक जब लौटा तो उसके साथ दो पुलिसकर्मी थे जिन्होंने बप्पादित्य से कथित तौर पर पूछा कि उनके पास ‘डफली' क्यों है, और उनका पता भी पूछा. 

CAA को लेकर हो रहे प्रदर्शनों के बीच दिल्ली में 'अस्थायी जेल' बनाने की तैयारी? जाने पूरा मामला...

बयान के अनुसार बप्पादित्य ने पुलिसकर्मियों से कहा कि वह जयपुर से हैं और मुंबई बाग में हो रहे सीएए विरोधी प्रदर्शन में गए थे. चालक ने पुलिस से कथित तौर पर कहा कि वह बप्पादित्य को हिरासत में ले क्योंकि ‘वह कह रहा था कि वह कम्युनिस्ट है और देश को जलाने की बात कर रहा था.' कैब चालक ने यह दावा भी किया कि उसने फोन पर हुई बात को रिकॉर्ड किया है. बयान में कहा गया कि इसके बाद बप्पादित्य को थाने ले जाया गया. ट्वीट में थाने के नाम का उल्लेख नहीं था. 

बप्पादित्य ने पुलिस से बातचीत सुनने का आग्रह किया, ताकि चालक के दावे का पता चल सके. चालक ने कवि-कार्यकर्ता से कथित तौर पर यह भी कहा, ‘आप लोग देश को बर्बाद कर दोगे और क्या आप यह उम्मीद करते हैं कि हम चुपचाप बैठकर आपको देखते रहेंगे.'

आर्थिक सर्वे करने गांव में गई थी टीम, NRC वाले समझकर गांववालों ने की हाथापाई

कैब चालक ने कथित तौर पर यह भी कहा कि बप्पादित्य को उसका आभारी होना चाहिए जो वह उन्हें थाने ले गया, न कि कहीं और. ट्वीट में कहा गया कि पुलिस कवि के साथ नरमी से पेश आई और उनसे तथा चालक से बयान दर्ज कराने को कहा. बयान में कहा गया कि रात लगभग एक बजे कम्युनिस्ट कार्यकर्ता एस गोहिल थाने पहुंचे जिसके बाद सरकार को वहां से जाने दिया गया. कृष्णन द्वारा ट्वीट किए गए बयान के अनुसार पुलिस ने बप्पादित्य को सलाह दी कि वह ‘डफली' साथ न रखें या लाल स्कार्फ न पहनें ‘क्योंकि माहौल खराब है और कुछ भी हो सकता है.'

CAA के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों के बीच US ने भारत में धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर जाहिर की चिंता, कहा- भारत में जो हो रहा है...

कविता कृष्णन ने इसे मुंबई पुलिस और उबर को भी टैग किया. पुलिस ने उनके ट्वीट के जवाब में कहा कि वह मामले की विस्तृत जानकारी दें. टि्वटर हैंडल ‘उबर इंडिया सपोर्ट' ने कहा कि घटना ‘चिंताजनक है. हम प्राथमिकता के आधार पर इसका समाधान करना चाहेंगे. कृपया पंजीकृत ब्योरा साझा करें जिससे यात्रा का आग्रह किया गया था.'

वीडियो: शाहीन बाग पर बोले गिरिराज सिंह- यह आंदोलन नहीं, सुसाइड बॉम्बर का जत्था बन रहा है

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
बहराइच में सोती हुई बच्ची पर किया भेड़िये ने हमला, आखिर कब खत्म होगा आदमखोर का आतंक
कैब में बैठा शख्स CAA पर कर रहा था बात, बहाने से पुलिस बुला लाया ड्राइवर, कहा- 'वह कम्युनिस्ट है और देश को जलाने की बात कर रहा था'
हाथरस का दर्दः टक्कर से 60 मीटर दूर गिरे लोग, झाड़ियों में फंसे रहे घायल, हामिद का तो संसार ही उजड़ गया
Next Article
हाथरस का दर्दः टक्कर से 60 मीटर दूर गिरे लोग, झाड़ियों में फंसे रहे घायल, हामिद का तो संसार ही उजड़ गया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com