विज्ञापन

पुलिस ने दो महिला पत्रकारों को लिया हिरासत में, एडिटर्स गिल्ड ने की रिहाई की मांग: 10 मुख्य बातें

विश्व हिंदू परिषद के एक समर्थक की शिकायत के बाद दो महिला पत्रकारों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है.

????? ?? ?? ????? ????????? ?? ???? ?????? ???, ??????? ????? ?? ?? ????? ?? ????: 10 ????? ?????
त्रिपुरा हिंसा: समृद्धि सकुनिया और स्वर्ण झा के खिलाफ मामला दर्ज.
गुवाहाटी:

विश्व हिंदू परिषद के एक समर्थक की शिकायत के बाद दो महिला पत्रकारों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है. समृद्धि सकुनिया और स्वर्ण झा ने कहा कि वे त्रिपुरा में हुई हालिया हिंसा को कवर कर रही थीं.

  1. समृद्धि सकुनिया ने ट्वीट किया कि उन्हें असम के करीमगंज के नीलमबाजार पुलिस स्टेशन में हिरासत में लिया गया है. उन्होंने कहा कि गोमती जिले के एसपी के आदेश पर उन्हें हिरासत में लिया गया है.

  2. त्रिपुरा पुलिस ने कहा कि समृद्धि सकुनिया के ट्वीट के आधार पर केस दर्ज किया गया है. ट्वीट में एक निजी घर के प्रार्थना कक्ष को अधजली हालत में दिखाया गया है. इसमें कुरान को जलाने का भी दावा किया गया है.

  3. पुलिस के मुताबिक उन्हें धार्मिक दस्तावेज जलाने का कोई साक्ष्य नहीं मिला था. पत्रकारों को पूछताछ के लिए अगरतला आने के लिए कहा गया था. राज्य छोड़ने के बाद उन्हें हिरासत में लिया गया था.

  4. आज सुबह, पत्रकारों ने कहा कि पुलिस ने उनसे मुलाकात की और उन्हें "डराने" की कोशिश की. उन्होंने कहा कि उन्हें होटल छोड़कर अगरतला नहीं जाने दिया गया.

  5. सूत्रों ने कहा कि पुलिस की एक टीम ने पत्रकारों को "नोटिस दिया" और उन्हें 21 नवंबर को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा. सूत्रों ने यह भी कहा कि उनसे फर्जी समाचार प्रसार मामले में पूछताछ की जा सकती है.

  6. एक आधिकारिक बयान में, एचडब्ल्यू न्यूज नेटवर्क (जहां महिलाएं काम करती हैं) ने कहा कि पुलिस ने उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए एक सप्ताह का समय दिया, इसके बावजूद भी उन्हें हिरासत में ले लिया गया… यह त्रिपुरा पुलिस का प्रेस के प्रति सरासर उत्पीड़न भरा और प्रेस को टारगेट करने वाला रवैया है.

  7. एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने पत्रकारों को हिरासत में लिए जाने की निंदा करते हुए ट्वीट किया कि पत्रकारों की तत्काल रिहाई होनी चाहिए और उनके यात्रा करने की स्वतंत्रता की बहाली होनी चाहिए.

  8. पिछले हफ्ते, सोशल मीडिया पर ट्वीट कर आरोप लगाया गया था कि विश्व हिंदू परिषद द्वारा एक रैली के दौरान त्रिपुरा में एक मस्जिद में तोड़फोड़ की गई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस बात का कड़ा खंडन करते हुए कहा कि रिपोर्ट फर्जी और "तथ्यों की पूरी तरह से गलत बयानी" है.

  9. मंत्रालय ने कहा कि काकराबन के दरगाबाजार इलाके की मस्जिद को कोई नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन फर्जी खबरों के बाद महाराष्ट्र में विरोध और हिंसा की खबरें आई हैं.

  10. त्रिपुरा पुलिस ने फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब से उन सौ से अधिक खातों का ब्योरा देने को कहा, जिनसे पोस्ट को कथित तौर पर साझा किया गया था. त्रिपुरा पुलिस ने पोस्ट पर कार्रवाई करते हुए 71 लोगों के खिलाफ पांच मामले दर्ज किए हैं, जिनमें सुप्रीम कोर्ट के वकील, एक्टिविस्ट और धार्मिक प्रचारक भी शामिल हैं.


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com