
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:
सुरक्षाबलों ने कॉन्स्टेबल के अपहरणकर्ता दो आतंकियों को मार गिराया. कश्मीर के कुलगाम के शिरपोरा में आतंकियों ने सरताज अहमद का शाम को घर में प्रार्थना के दौरान अपहरण कर लिया. पहले पुलिस में एसपीओ रहे सरताज रेलवे प्रोटेक्शन फ़ोर्स में कॉन्स्टेबल हैं.
जानकारी के मुताबिक लश्कर के तीन आतंकी सेंट्रो कार में आए थे. जैसे ही इस बात जानकारी सुरक्षा बलों को मिली तो उन्होंने पांच संभावित रास्तों पर तलाश शुरू की. पुलिस, सीआरपीएफ और सेना ने चारों ओर से घेराबंदी कर इंटरसेप्ट किया.
खरपोरा के पास एक कार को रोकने का इशारा किया. जब कार नहीं रुकी तो उस पर फायरिंग की गई. इससे दोनों आतंकी मारे गए और ड्राइवर को गिरफ्तार करके कॉन्स्टेबल को सुरक्षित बचा लिया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं