विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2012

घर में छठ दीये से आग लगने के कारण दो बहनों की मौत

घर में छठ दीये से आग लगने के कारण दो बहनों की मौत
कटिहार: बिहार के कटिहार जिला के डंडखोरा प्रखंड अंतर्गत कंदरबेली गांव में बीती रात छठ के दीये से एक फूंस के घर में आग लग गई, जिसमें दो बहनों की झुलसकर मौत हो गई।

डंडखोरा थाना अध्यक्ष बासकीनाथ झा ने बताया कि मृतकों में कंदरबेली गांव निवासी राजकुमार ठाकुर की आठ वर्षीय पुत्री नीता कुमारी और दस वर्षीय पुत्री जूली कुमारी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि राजकुमार ठाकुर दोनों बच्चों को एक कमरे में सुलाकर अपने परिवार के साथ पास में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने चले गए थे। कमरे में छठ का दीया जल रहा था। झा ने बताया कि इसी दौरान छठ दीया से घर में आग लग गई और जिससे वहां सो रही बच्चियों की झुलसकर मौत हो गई।

पुलिस ने बच्चियों के शवों के अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेज दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Chhath Puja, Two Sister Dead, Chhath Diya, छठ पूजा, दो बहनों की मौत, छट दीया