रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force- RPF)के दो जवानों और एक नागरिक ने अपनी बहादुरी और फूर्ति से एक महिला को ट्रेन के नीचे आने से बचा लिया. यह वाकया शनिवार (9 जनवरी) का है. महाराष्ट्र के थाणे में एक प्लेटफॉर्म से जैसे ही गाड़ी खुली लाल साड़ी पहनी महिला ट्रेन से नीचे गिर गई. यह देखकर प्लेटफॉर्म पर तैनात RPF जवान तुरंत दौड़ पड़े और उन्हें ट्रेन के नीचे सरकने से बचा लिया.
इसमें उन्हें एक युवक ने भी मदद की. युवक ने फौरन महिला को पीछे खींच लिया. इससे उसकी जान बच गई. ये सारा वाकया वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. यह घटना शनिवार की सुबह 10.42 के आसपास की है. सीसीटीवी फुटेज में यही समय दिखा रहा है.
#WATCH | Two Railway Protection Force (RPF) personnel and a civilian rescue a woman at the Thane Railway Station, Maharashtra, from being swept under an oncoming train at a platform (9.1.2021) pic.twitter.com/D4YUQHigEr
— ANI (@ANI) January 10, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं