विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2017

जम्मू-कश्मीर : आतंकवादियों को गोला-बारूद मुहैया कराने के आरोप में 2 पुलिसकर्मी अरेस्ट

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किए गए आतंकवादी ने खुलासा किया कि उसे एक दोस्त के जरिए पुलिस कॉन्स्टेबल मलिक के द्वारा गोलियां मिलती हैं.

जम्मू-कश्मीर : आतंकवादियों को गोला-बारूद मुहैया कराने के आरोप में 2 पुलिसकर्मी अरेस्ट
प्रतीकात्मक फोटो
श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के दो पुलिस कर्मियों को आतंकवादियों को गोला-बारूद मुहैया कराने के आरोप में बुधवार को शोपियां जिले में गिरफ्तार किया गया. आतंकवादियों के ओवरग्राउंड वर्कर आदिल अहमद द्वारा पहचान के बाद पुलिस कॉन्स्टेबल शबीर अहमद मलिक और नजीर अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया. 

जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम

पुलिस सूत्रों ने कहा कि सुरक्षा बलों के जांच दल ने शोपियां जिले में अहमद को गिरफ्तार किया. उसके पास से एके-47 राइफल की 20 गोलियां बरामद हुईं. 

श्रीनगर एयरपोर्ट के पास बीएसएफ कैंप पर हमले का मास्टरमांइड आतंकी खालिद मारा गया

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किए गए आतंकवादी ने खुलासा किया कि उसे एक दोस्त के जरिए पुलिस कॉन्स्टेबल मलिक के द्वारा गोलियां मिलती हैं.

वहीं, मलिक ने पूछताछ में पुष्टि करते हुए कहा कि कॉन्स्टेबल नजीर अहमद ने उसे गोलियां आतंकवादियों तक पहुंचाने के लिए दी थीं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: