
राजधानी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके (Greater Kailash Area) में रविवार की सुबह Land Cruiser Prado कार और ऑटो में हुई टक्कर (Road Accident) में दो लोगों की मौत हो गई.रविवार की सुबह करीब 8.30 के आसपास चिराग दिल्ली के बीआरटी रोड के पास सड़क दुर्घटना में एक लैंड क्रूजर कार और ऑटो में टक्कर हो गई जिसमे ऑटो में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहाँ इलाज के दौरान ऑटो ड्राइवर विनोद और अरुण की मौत हो गई जबकि पंकज का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
MP: सतना में कार और डंपर की टक्कर में 7 लोगों की मौत, 5 जख्मी
पुलिस ने मामले में कार के ड्राइवर सुरेंद्र सहलोत को गिरफ्तार कर लिया जिसे बाद में थाने से बेल दे दी गई है. पुलिस के अनुसार, सुरेंद्र एक बिल्डर है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं