नई दिल्ली:
दिल्ली के तिलक मार्ग थाने में शुक्रवार दो अक्टूबर को खबर आई कि एक सांसद के घर चोरी हो गई है। खबर मिलते ही पुलिस भी आनन-फानन में मौके पर पहुंच गई, लेकिन जब तक वह पहुंचती, चोर भाग चुका था।
दरअसल ये चोरी ओडिशा से बीजू जनता दाल के सांसद अर्जुन चरण सेठी की कोठी में हुई थी और चोरी भी महज दो पपीतों की... सांसद की कोठी संख्या-21 ,पंडित रवि शंकर शुक्ल लेन में है। सेठी के घरेलू कर्मचारी सुरेश कुमार ने पुलिस को बताया कि 25-26 साल के एक लड़के को कोठी के कुछ और कर्मचारियों ने पकड़ा और पूछताछ में उसने बताया कि उसने किचेन गार्डन में एक पपीते के पेड़ से दो पपीते तोड़े हैं और दोनों पपीते उसने बैग में रखे हुए थे। जब उस लड़के को कोठी के दूसरे गेट की तरफ ले जाया जा रहा था, तभी वह चकमा देकर भाग निकला। सुरेश ने कहा कि आरोपी के सामने आने पर वह उसे पहचान सकता है।
पुलिस ने सांसद के घरेलू कर्मचारी सुरेश की शिकायत पर तिलक मार्ग थाने में आईपीसी 385 और 511 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सांसद के कर्मचारियों ने आरोपी के खिलाफ उचित कार्यवाई की मांग की है, हांलाकि आरोपी अब तक फरार है।
दरअसल ये चोरी ओडिशा से बीजू जनता दाल के सांसद अर्जुन चरण सेठी की कोठी में हुई थी और चोरी भी महज दो पपीतों की... सांसद की कोठी संख्या-21 ,पंडित रवि शंकर शुक्ल लेन में है। सेठी के घरेलू कर्मचारी सुरेश कुमार ने पुलिस को बताया कि 25-26 साल के एक लड़के को कोठी के कुछ और कर्मचारियों ने पकड़ा और पूछताछ में उसने बताया कि उसने किचेन गार्डन में एक पपीते के पेड़ से दो पपीते तोड़े हैं और दोनों पपीते उसने बैग में रखे हुए थे। जब उस लड़के को कोठी के दूसरे गेट की तरफ ले जाया जा रहा था, तभी वह चकमा देकर भाग निकला। सुरेश ने कहा कि आरोपी के सामने आने पर वह उसे पहचान सकता है।
पुलिस ने सांसद के घरेलू कर्मचारी सुरेश की शिकायत पर तिलक मार्ग थाने में आईपीसी 385 और 511 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सांसद के कर्मचारियों ने आरोपी के खिलाफ उचित कार्यवाई की मांग की है, हांलाकि आरोपी अब तक फरार है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली, बीजू जनता दल, सांसद के घर चोरी, पपीते की चोरी, दिल्ली पुलिस, अर्जुन चरण सेठी, Delhi, Delhi Police, Papaya, BJD, Arjun Charan Sethi