विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2018

पंजाब में बॉर्डर के नजदीक दो संदिग्ध पाकिस्तानी पकड़े गए, पाक आर्मी का पहचान पत्र बरामद : रिपोर्ट

सूत्रों के मुताबिक बीएसएफ (Border Security Force) ने रविवार को फिरोजपुर में दो संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ा है.

पंजाब में बॉर्डर के नजदीक दो संदिग्ध पाकिस्तानी पकड़े गए, पाक आर्मी का पहचान पत्र बरामद : रिपोर्ट
दोनों संदिग्धों को रविवार की शाम पकड़ा गया. पूछताछ जारी है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
BSF जवानों ने दोनों संदिग्धों को पकड़ा
दोनों के पास से पाकिस्तानी सेना का पहचान पत्र मिला
भारत में घुसपैठ के पीछे का मकसद पता लगाया जा रहा है
फिरोजपुर: भारतीय सुरक्षाबलों ने एक बार फिर पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेर दिया है. सूत्रों के मुताबिक बीएसएफ (Border Security Force) ने रविवार को फिरोजपुर में दो संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ा है. बीएसएफ सूत्रों का कहना है कि 31 वर्षीय सिराज अहमद और 38 वर्षीय मुमताज खान को रविवार की शाम फिरोजपुर सेक्टर के बॉर्डर आउटपोस्ट के नजदीकी इलाके से पकड़ा गया है और इनसे पूछताछ जारी है. सूत्रों के मुताबिक शाम को करीब 6:30 बजे बॉर्डर पर तैनात सैनिकों ने पाकिस्तानी सीमा की तरफ कुछ हलचल और संदिग्ध गतिविधि देखी. 

भारतीय सेना ने पाकिस्तान से कहा- मारे गए घुसपैठियों के शव ले जाओ

थोड़ी देर बाद उन्होंने देखा कि दो पाकिस्तानी नागरिक भारतीय सीमा क्षेत्र में घुसपैठ कर रहे हैं. इसके बाद सैनिकों ने उन्हें पकड़ लिया. दोनों संदिग्धों के पास से पाकिस्तानी सेना का पहचान पत्र, चार फोटोग्राफ, फोन पाकिस्तानी करेंसी और अन्य सामान बरामद किया गया है. सूत्रों के मुताबिक दोनों संदिग्धों की असली पहचान और भारतीय सीमा में घुसपैठ के पीछे उनके मकसद का पता लगाने के लिए पूछताछ की जा रही है. सुरक्षा बल तमाम बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रहे हैं. 

जम्मू-कश्मीर : सेना ने बारामूला में घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, 1 आतंकी को मार गिराया 

VIDEO : बॉर्डर पर लगातार उकसा रहा है पाकिस्तान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: