विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2014

दिल्ली : एलएनजेपी अस्पताल से दो महीने का बच्चा चोरी

दिल्ली : एलएनजेपी अस्पताल से दो महीने का बच्चा चोरी
नई दिल्ली:

दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश सरकारी अस्पताल से दो महीने के बच्चे को चोरी करने का मामला सामने आया है।

मामला अस्पताल के वार्ड नंबर 19 का है, जहां अपने बेटे के इलाज के लिए आई महिला के दूसरे बच्चे को चोरी कर लिया गया। पीड़ित महिला ने बताया है कि उसका 9 साल का बेटा अस्पताल में भर्ती है। वह उसके पास अपने दो महीने के बेटे संजय को लेकर बैठी थी। इसी बीच, वह कुछ देर के लिए बाहर गई थी और जब वापस आई, तो संजय वहां नहीं था।

मामले की पेचीदगी इसलिए भी बढ़ गई है, क्योंकि जहां से बच्चा चोरी हुआ है, वहां कोई सीसीटीवी कैमरा मौजूद नहीं है। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि अस्पताल प्रशासन उनकी मदद करने की बजाए मामले की खानापूर्ती करने में लगा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अस्पताल से बच्चा चोरी, लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल, एलएनजेपी अस्पताल, सरकारी अस्पताल से बच्चा गायब, Child Theft, Child Missing From Hospital, LNJP Hospital
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com