विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2021

कोविड संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले वकीलों के लिए सुप्रीम कोर्ट में 2 मिनट का मौन

सुप्रीम कोर्ट ने कोविड संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले वकीलों के लिए आज दो मिनट का मौन रखा.

कोविड संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले वकीलों के लिए सुप्रीम कोर्ट में 2 मिनट का मौन
गर्मियों की छुट्टियों के बाद आज ही सुप्रीम कोर्ट खुला है (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट ने कोविड संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले वकीलों के लिए आज दो मिनट का मौन रखा. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमना ने  कोर्ट में कहा कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से बताया गया है कि कोविड से 77 वकीलों की मौत हुई है, इसलिए हम सारे जज इसके लिए दो मिनट का मौन रखते हैं. दरअसल गर्मियों की छुट्टियों के बाद आज ही सुप्रीम कोर्ट खुला है. बताते चलें कि महामारी के कारण सुप्रीम कोर्ट में लंबे वक्त से डिजिटल माध्यम से ही सुनवाई चल रही है. कई वकील और जज इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में अब तक कुल 3 करोड़ 2 लाख 79 हजार 331 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 2 करोड़ 93 लाख 9 हजार 607 मरीज संक्रमण मुक्त होने में कामयाब रहे हैं जबकि अब तक कुल 3 लाख 96 हजार 730 लोगों की मौत हो चुकी है.

दूसरी लहर के प्रकोप के बाद हालात एक बार फिर पटरी पर दिखाई दे रहे हैं लेकिन तीसरी लहर का डर लगातार बना हुआ है. सरकार ने वैक्सीनेशन अभियान की रफ्तार जरूर बढ़ा दी है लेकिन कोरोना के प्रति लोगों का लापरवाही भरा रवैया परेशानी पैदा कर सकता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com