विज्ञापन
This Article is From May 25, 2014

कुलगाम में हुई मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकी ढेर

श्रीनगर:

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में आज आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए। मारे गए आतंकवादियों की पहचान नौपुरा निवासी जुबैर अहमद उर्फ मोसाब और पड़ोसी सोपियां जिला के रहने वाले इश्फाक अहमद भट उर्फ आमिर के तौर पर हुई है।

प्रवक्ता ने बताया, 'सुरक्षा बलों ने आतंकियों के मौजूद होने की जानकारी के आधार पर कुलगाम जिले के नौपोरा गांव में एक खोज अभियान चलाया।' उन्होंने कहा कि जब सुरक्षाकर्मी अभियान के दौरान तलाशी लेते हुए उस मकान के पास पहुंचे जिसमें आतंकी छिपे हुए थे, तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। करीब तीन घंटे तक चली मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए।

प्रवक्ता ने बताया, 'दोनों लश्कर-ए-तैयबा के अयातुल्ला उर्फ माज उप-समूह से जुड़े हुए थे। वे दक्षिण कश्मीर में सक्रिय थे।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कुलगाम, लश्कर-ए-तैयबा, लश्कर आतंकी, जम्मू कश्मीर, Jammu And Kashmir, Kulgam, Lashkar-e-Toiba