विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2017

लड़कियों के हॉस्टल में घुसने पर दो सरकारी कर्मचारी हुए निलंबित

शारीरिक प्रशिक्षक अनंत चरण नाइक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सत्यब्रत पाटी पर उस समय छात्राओं के कमरों में घुसने का आरोप है जब वे खेल स्पर्धा में भाग ले रही थीं.

लड़कियों के हॉस्टल में घुसने पर दो सरकारी कर्मचारी हुए निलंबित
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
केंद्रपाड़ा: केंद्रपाड़ा में एक जिला स्कूल खेल प्रतिस्पर्धा के दौरान लड़कियों के हॉस्टल में अवैध तरीके से प्रवेश करने के आरोपों में गुरुवार को स्कूल और जन शिक्षा विभाग के दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया. शारीरिक प्रशिक्षक अनंत चरण नाइक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सत्यब्रत पाटी पर उस समय छात्राओं के कमरों में घुसने का आरोप है जब वे खेल स्पर्धा में भाग ले रही थीं. वे 22-23 सितंबर को राजकनिका गर्ल्स हाईस्कूल के छात्रावास में कथित तौर पर घुस गए थे जहां प्रतिभागी छात्राओं को ठहराया गया था.

केंद्रपाड़ा के जिला शिक्षा अधिकारी संगम साहू ने कहा कि जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर दोनों को निलंबित कर दिया गया है. स्कूल प्राचार्या लतिका मंजरी दास को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com