Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिल्ली से सटे फरीदाबाद में दो स्कूली छात्राओं पर तेजाब फेंकने का मामला सामने आया है। ये दोनों लड़कियां स्कूल से घर लौट रही थीं। तभी पीछे से एक व्यक्ति ने उन पर तेजाब फेंक दिया।
दरअसल, 10वीं में पढ़ने वाली दोनों लड़कियों की पीठ जल गई है और तेजाब के कुछ छीटें चेहरे पर भी पड़े हैं। दोनों पीड़ित लड़कियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने लड़कियों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
पीड़ित लड़कियों के मुताबिक, तेजाब फेंकने के बाद आरोपी तेजी से भाग गया, इस वजह से लड़कियां उसका चेहरा नहीं देख पाईं। पीड़ित लड़कियों के मुताबिक, आरोपी सफेद कुर्ता और काला चश्मा लगाए एक बुजुर्ग था। हमलावर के हुलिए के आधार पर पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
फरीदाबाद में तेजाबी हमला, एसिड अटैक, तेजाब से हमला, तेजाब फेंका, Acid Attack In Faridabad, Acid Attack