विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2012

पश्चिम बंगाल में रेलवे स्टेशन के पास दो लड़कियों से सामूहिक बलात्कार

सुरी (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल में वीरभूम जिले के रामपुरहाट रेलवे स्टेशन के पास एक बस स्टॉप पर तीन युवकों ने शनिवार को दो नाबालिग लड़कियों के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया।

पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीणा ने बताया कि स्टेशन के पास बस स्टॉप पर बलात्कार की यह घटना उस वक्त हुई, जब लड़कियां झारखंड के जारमुंडी गांव स्थित अपने घर जाने के वास्ते बस पकड़ने के लिए वहां खड़ी थीं। सूत्रों ने बताया कि ये लड़कियां वर्धमान से शुक्रवार देर रात रामपुरहाट रेलवे स्टेशन आई थीं।

मीणा ने बताया, जब ये (लड़कियां) दुमका जाने वाली बस का इंतजार कर रही थीं, तभी तीन स्थानीय युवक उन्हें जबरन एक सुनसान स्थान पर ले गए और उनके साथ बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस दो अन्य की तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि लड़कियों को मेडिकल जांच के लिए रामपुरहाट अस्पताल भेजा गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सामूहिक बलात्कार, गैंगरेप, रेप, पश्चिम बंगाल में गैंगरेप, Gangrape, Gangrape In West Bengal