हैदराबाद:
हैदराबाद में स्वाइन फ्लू से दो लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही इस साल तेलंगाना में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या सात हो गई है।
स्वाइन फ्लू एवं दूसरी बीमारियों के लिए नोडल अधिकारी डॉक्टर सुभाकर ने कहा, दो मौतें हुई हैं। 25 साल की एक महिला और 42 साल के एक व्यक्ति की मौत हुई है। दोनों रंगा रेड्डी जिले के रहने वाले थे।
शहर के अलग-अलग अस्पतालों में फिलहाल स्वाइन फ्लू के तीन और मरीजों का उपचार चल रहा है। बुधवार तक राज्य में स्वाइन फ्लू के 54 मामले दर्ज किए गए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
स्वाइन फ्लू, हैदराबाद, स्वाइन फ्लू से मौत, Swine Flu, Hyderabad, Hyderabad Swine Flu, Swine Flu Deaths