यह ख़बर 13 अगस्त, 2013 को प्रकाशित हुई थी

बिहार : हिंसा के बाद हुई पुलिस फायरिंग में दो लोगों की मौत

खास बातें

  • नवादा में तनाव को देखते हुए इलाके में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया है। पुलिस के कई बड़े अधिकारी कर्फ्यू के दौरान नवादा शहर में गश्त लगा रहे हैं।
पटना:

बिहार के नवादा में दो गुटों के बीच हिंसा के बाद पुलिस फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई है। हिंसा 10 अगस्त को एक होटल से शुरू हुई, जो बढ़ते-बढ़ते दो गुटों की हिंसा में बदल गई, जिसे रोकने के लिए पुलिस ने फायरिंग की।

पुलिस फायरिंग में एक शख्स की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे शख्स ने अस्पताल में जाकर दम तोड़ दिया। नवादा में तनाव को देखते हुए इलाके में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया है।  पुलिस के कई बड़े अधिकारी कर्फ्यू के दौरान नवादा शहर में गश्त लगा रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल शहर में किसी तरह की हिंसा की खबर नहीं है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com