विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2015

एलओसी के पास पाकिस्तान की गोलीबारी में सेना के दो जवान शहीद

एलओसी के पास पाकिस्तान की गोलीबारी में सेना के दो जवान शहीद
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में संघर्ष विराम उल्लंघन की एक और घटना में नियंत्रण रेखा के समीप गुरेज सेक्टर में सोमवार को पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा भारतीय सैन्य ठिकानों पर मोर्टारों एवं मशीनगनों से किए गए हमले में सेना के दो जवान शहीद हो गए।

सेना के प्रवक्ता ने यहां कहा, पाकिस्तानी सैनिकों ने दिन में साढ़े 12 बजे गुरेज सेक्टर पर गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। गोलीबारी दोपहर बाद दो बजे तक चली। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी में सेना के दो जवान शहीद हो गए। पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय चौकियों को निशाना बनाने के लिए स्वचालित राइफलों, मशीन गनों और मोर्टारों का इस्तेमाल किया।

प्रवक्ता ने कहा, हमारे सैनिकों ने बिना किसी उकसावे की गई आक्रामक कार्रवाई का उसी अंदाज में जवाब दिया। यह संघर्ष विराम उल्लंघन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 7 नवंबर को होने वाली जम्मू-कश्मीर यात्रा से पांच दिन पहले हुआ है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संघर्षविराम उल्लंघन, सीजफायर, जवान शहीद, पाकिस्तानी फायरिंग, जम्मू-कश्मीर, Ceasefire Violation, Pakistan Firing, Jawan Killed