
प्रतीकात्मक इमेज
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या
दो आरोपी सात दिन की पुलिस रिमांड पर
राजस्थान के बाड़मेर की घटना
यह भी पढ़ें: राहुल ने ट्वीट किया दलित बच्चों की पिटाई का वीडियो, बोले-BJP/RSS की ज़हरीली राजनीति का विरोध जरूरी
उन्होंने बताया कि दो आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस शेष आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. उन्होंने बताया कि जांच में सामने आया है कि घटना से पहले आरोपियों के बीच फोन पर बातचीत हुई थी. पुलिस कॉल डिटेल का इंतजार कर रही है, जिसके आधार पर पूरे मामलें का खुलासा हो सकेगा. बाड़मेर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल, ने बताया कि जांच में सामने आ रहे तथ्य घटना के पीछे प्रेम प्रंसग की तरफ इशारा कर रहे हैं. इस बीच पुलिस नें इस मामलें के मुख्य आरोपी अमर खान की तलाश तेज कर दी है.
VIDEO: गुजरात : जूते पहनने पर नाबालिग की बेरहमी से पिटाई
बताया जा रहा है कि दलित युवक के साथ मारपीट करने के बाद अमरखान ने उसका गला घोंटा था. गौरतलब है कि बीती 21 जुलाई को रामसर थानान्तर्गत मेकरनवाला गांव में एक दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी. मृतक की शिनाख्त खेताराम भील के रूप में की गयी थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं